scorecardresearch
 
Advertisement
  • Hindi News
  • Topic
  • सुखजिंदर सिंह रंधावा

सुखजिंदर सिंह रंधावा

सुखजिंदर सिंह रंधावा

सुखजिंदर सिंह रंधावा

सुखजिंदर सिंह रंधावा, राजनेता

सुखजिंदर सिंह रंधावा (Sukhjinder Singh Randhawa) एक भारतीय राजनेता हैं जो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी से जुड़े हैं. वह पंजाब विधान सभा के सदस्य हैं और डेरा बाबा नानक निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. रंधावा ने प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष और महासचिव के रूप में भी कार्य किया है. वह अमरिंदर कैबिनेट में जेल और पंजाब के सहकारिता विभाग के मंत्री थे (Sukhjinder Singh Randhawa Congress Leader). 

सुखजिंदर सिंह रंधावा का जन्म 25 अप्रैल 1959 में (Date of Birth) गुरदासपुर (Gurdaspur) जिले के धरोवाली गांव में हुआ था. डेरा बाबा नानक (Dera Baba Nanak) तहसील ताल्लुक रखने वाले सुखजिंदर संतोख सिंह के बेटे हैं, जो दो बार पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं और अपने समय के सबसे वरिष्ठ कांग्रेसियों में से एक थे. सुखजिंदर ने अपनी प्राथमिक शिक्षा चंडीगढ़ के एक सरकारी स्कूल (Govt School Chandigarh) से पूरी की थी (Sukhjinder Randhawa Family).

पंजाब विधानसभा के लिए सुखजिंदर का पहला सफलतापूर्वक चुनाव 2002 में फतेहगढ़ चुरियन से लड़ा था जिसमें वह अकाली दल के निर्मल सिंह कहलों (Akali dal's Nirmal Singh Kahlon) को हराया था. वर्ष 2012 और 2017 में वह नए निर्वाचन क्षेत्र डेरा बाबा नानक निर्वाचन क्षेत्र से चुने गए थे. रंधावा ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के साथ मिलकर कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ मोर्चा भी खोला था.

उनका ऑफिशिल ट्विटर हैंडल @Sukhjinder_INC नाम से है.
 

और पढ़ें
Follow सुखजिंदर सिंह रंधावा on:

सुखजिंदर सिंह रंधावा न्यूज़

Advertisement
Advertisement