सुल्तानपुर चुनाव 2022 रिजल्ट
2022 उत्तर प्रदेश चुनाव में सुल्तानपुर निर्वाचन क्षेत्र से विनोद सिंह भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार थे (Vinod Singh SP Candidate from Sultanpur). चुनाव के नतीजे 10 मार्च 2022 को घोषित हुए (2022 UP Election Result). सुल्तानपुर से विनोद सिंह 2022 यूपी विधानसभा चुनाव में 16वें सबसे कम अंतर से जीतने वाले उम्मीदवार थे (Vinod Singh Sixteenth Lowest Margin Win in UP Election 2022). उन्होंने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अनूप सांडा को सिर्फ 1009 वोटों से हराया और जीत का अंतर महज 0.46 प्रतिशत रहा (Vinod Singh Defeated Anoop Sanda Singh of SP).
10 मार्च को आए नतीजों में विनोद सिंह को अपने निर्वाचन क्षेत्र में कुल 92,715 वोट मिले (Vinod Singh Total Vote), जिसमें ईवीएम वोटों की संख्या 92,245 (Vinod Singh EVM Vote) और पोस्टल वोटों की संख्या 470 थी (Vinod Singh Postal Vote). उन्हें 42.24 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए (Vinod Singh Vote Percent). दूसरे नंबर पर रहने वाले समाजवादी पार्टी के सांडा को कुल 91,706 वोट मिले (Anoop Sanda Total Vote), जिसमें ईवीएम से 90,851 और पोस्टल वोटों की संख्या 849 थी. उन्हें 41.78 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए (Anoop Sanda Vote Percent).
सुल्तानपुर निर्वाचन क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी की देवी सहाय मिश्रा तीसरे नंबर पर रहीं. उन्हें 22,521 वोट मिले (Devi Sahay Mishra of BSP Total vote) और उनका वोट प्रतिशत 10.26 रहा (Devi Sahay Mishra of BSP Vote Percent).
समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी भीम निषाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में भीम निषाद 500 के नोटों की गड्डियां थमाते दिख रहे हैं. यह घटना सुल्तानपुर से सामने आई है. वीडियो में दिखाया गया है कि भीम निषाद अपनी ही पार्टी के विधायक को नोटों की गड्डी देने की कोशिश कर रहे थे.
हेड कांस्टेबल राम शरीफ यादव ने बताया कि शाम को भर पेट भोजन नहीं मिला था. इसलिए सुबह उन्होंने 25 रोटी, एक थाली चावल, दो कटोरी दाल और एक कटोरी सब्जी खाई. लिहाजा, क्लास में सुस्ती छा गई और वो सो गए. इस पर राम शरीफ ने माफी मांगते हुए कहा कि अब वह भविष्य में इतना भोजन नहीं करेंगे.
मेनका गांधी सुल्तानपुर में नगर निकाय चुनाव का प्रचार करने के लिए घासीगंज वार्ड में पहुंची थीं. बारिश के चलते सड़क पर कीचड़ पड़ा था. मेनका गांधी का पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गईं. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. मेनका गांधी के जमीन पर गिरते ही 2 समर्थकों ने उन्हें सहारा देकर जमीन से उठाया.