सुम्बुल राणा (Sumbul Rana) उत्तर प्रदेश की एक राजनीतिज्ञ हैं. सपा ने सुम्बुल को उपचुनाव 2024 (By-Election 2024) के लिए मीरापुर सीट से टिकट दिया है. सुम्बुल राणा एक बड़े राजनीतिक घराने से ताल्लुक रखती हैं. उनकी शादी 2010 में पूर्व सांसद कादिर राणा के बेटे शाह मोहम्मद से हुई थी. उनके चार बच्चे हैं.
मुजफ्फरनगर के मीरापुर में आगामी विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है. समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल के बीच मुकाबला है. संपत्ति में आगे रहने के बावजूद सुम्बुल राणा को क्षेत्रीय प्रभाव के लिए मिथलेश पाल से कड़ी चुनौती मिलने की संभावना है.
बीजेपी नेता और खतौली के पूर्व विधायक विक्रम सैनी ने मीरापुर विधानसभा क्षेत्र की सपा प्रत्याशी सुंबुल राणा पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें वोट देने का मतलब अपराध को बढ़ावा देना है. उन्होंने यह भी कहा कि सुंबुल जिनकी पुत्रवधू हैं, वह गुंडा आदमी है.
विक्रम सैनी ने पूर्व सांसद कादिर राणा को लेकर कहा कि वह अंगूठा टेक हैं, कादिर राणा की पुत्रवधू सुम्बुल राणा मीरापुर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी हैं. लेकिन वह (सुम्बुल) राजनेता तो हैं नहीं. हो सकता है कि जैसे मेरी पत्नी कम पढ़ी-लिखी हैं, सुम्बुल भी कम पढ़ी लिखी हों.
मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सुम्बुल राणा के ससुर पूर्व सांसद कादिर राणा के खिलाफ बिना अनुमति के मीटिंग करने के मामले में एक और एफआईआर दर्ज हुई है.