scorecardresearch
 
Advertisement

सुम्बुल तौकीर

सुम्बुल तौकीर

सुम्बुल तौकीर

सुंबुल तौकीर

सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan, TV Actress) एक भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री हैं, जो मुख्य रूप से हिंदी टेलीविजन उद्योग में अभिनय करती हैं. 2011 में, सुंबुल ने "चंद्रगुप्त मौर्य" धारावाहिक से टेलीविजन में अपना करियर शुरू किया (Sumbul Touqeer Debut in TV). वह अक्टूबर 2022 से प्रसारित होने वाले बिग बॉस 16 में बतैर कंटेस्टेंट शामिल हैं (Sumbul Touqeer in Bigg Boss 16).

सुंबुल ने लोकप्रिय टीवी धारावाहिक 'जोधा अकबर' में भी अभिनय किया, जहां उन्होंने मेहताब का किरदार निभाया था. 2016 में, उन्होंने टीवी धारावाहिक 'वारिस' में अभिनय किया. 2019 में, सुंबुल ने 'इशारों इशारों में' में अभिनय किया और उसी वर्ष, वह सुपरहिट हिंदी फिल्म 'आर्टिकल 15' में दिखाई दीं, जो उनकी पहली फिल्म है. इस दौरान उन्होंने हिंदी शॉर्ट फिल्म 'घर की ज्योति' में भी काम किया (Sumbul Touqeer TV Series).

सुंबुल तौकीर का जन्म 15 नवंबर 2003 को मध्य प्रदेश के कटनी (Katani, Madhya Pradesh) में हुआ था (Sumbul Touqeer Age). उनके पिता तौकीर हसन खान टीवी सीरियल्स में कोरियोग्राफर हैं (Sumbul Touqeer Father). सुंबुल की मां का निधन बचपन में ही हो गया था (Sumbul Touqeer Mother). उनकी एक छोटी बहन सानिया तौकीर है (Sumbul Touqeer Sister). सुंबुल की पढ़ाई अभी जारी है. वह अपनी पढ़ाई के साथ-साथ अपने करियर को भी तवज्जो देते हुए आगे बढ़ ही हैं (Sumbul Touqeer Education). 

और पढ़ें

सुम्बुल तौकीर न्यूज़

Advertisement
Advertisement