सुंबुल तौकीर
सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan, TV Actress) एक भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री हैं, जो मुख्य रूप से हिंदी टेलीविजन उद्योग में अभिनय करती हैं. 2011 में, सुंबुल ने "चंद्रगुप्त मौर्य" धारावाहिक से टेलीविजन में अपना करियर शुरू किया (Sumbul Touqeer Debut in TV). वह अक्टूबर 2022 से प्रसारित होने वाले बिग बॉस 16 में बतैर कंटेस्टेंट शामिल हैं (Sumbul Touqeer in Bigg Boss 16).
सुंबुल ने लोकप्रिय टीवी धारावाहिक 'जोधा अकबर' में भी अभिनय किया, जहां उन्होंने मेहताब का किरदार निभाया था. 2016 में, उन्होंने टीवी धारावाहिक 'वारिस' में अभिनय किया. 2019 में, सुंबुल ने 'इशारों इशारों में' में अभिनय किया और उसी वर्ष, वह सुपरहिट हिंदी फिल्म 'आर्टिकल 15' में दिखाई दीं, जो उनकी पहली फिल्म है. इस दौरान उन्होंने हिंदी शॉर्ट फिल्म 'घर की ज्योति' में भी काम किया (Sumbul Touqeer TV Series).
सुंबुल तौकीर का जन्म 15 नवंबर 2003 को मध्य प्रदेश के कटनी (Katani, Madhya Pradesh) में हुआ था (Sumbul Touqeer Age). उनके पिता तौकीर हसन खान टीवी सीरियल्स में कोरियोग्राफर हैं (Sumbul Touqeer Father). सुंबुल की मां का निधन बचपन में ही हो गया था (Sumbul Touqeer Mother). उनकी एक छोटी बहन सानिया तौकीर है (Sumbul Touqeer Sister). सुंबुल की पढ़ाई अभी जारी है. वह अपनी पढ़ाई के साथ-साथ अपने करियर को भी तवज्जो देते हुए आगे बढ़ ही हैं (Sumbul Touqeer Education).
वहीं अब एक्ट्रेस को लेकर एक परेशान कर देने वाली खबर सामने आई है. सुम्बुल को टाइफाइड हो गया है, जिसकी वजह से उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है.
एक वक्त था जब हर जगह सुम्बुल तौकीर खान और फहमान खान की दोस्ती के चर्चे होते थे. वहीं अब हर इनके झगड़े की बातें होती हैं.
ये हफ्ता टीवी की दुनिया के लिए बेहद हलचल भरा रहा. बिग बॉस 16 फेम अर्चना गौतम संग मारपीट हुई. करण कुंद्रा ने अपने नए घर में गृह प्रवेश किया. इधर तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल का रोल निभाने वाले दिलीप जोशी शॉर्ट ब्रेक पर चले गए हैं.
19 साल की उम्र में सुम्बुल तौकीर खान ने टेलीविजन इंडस्ट्री में अपनी बड़ी पहचान बना ली है. हालांकि, कम उम्र में इस मुकाम तक पहुंचना सुम्बुल के लिए आसान नहीं था.
दो बड़ी बेटियों के पिता तौकीर खान दूसरी बार शादी नहीं करना चाहते थे. लेकिन बेटियों और भाई के समझाने के बाद वो इसके लिए राजी हुए.
दो बड़ी बेटियों के पिता तौकीर खान दूसरी बार शादी नहीं करना चाहते थे. लेकिन बेटियों और भाई के समझाने के बाद वो इसके लिए राजी हुए.
एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, यहां एक्ट्रेस कैजुअल लुक में नज़र आईं
सोशल मीडिया पर टीना दत्त के शो से बाहर होने की खबर है. हालांकि, अब तक एक्ट्रेस की तरफ से कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. वहीं अब शो का नया प्रोमो रिलीज किया गया है. प्रोमो के मुताबिक, शालीन को सुम्बुल और टीना को बचाने का मौका दिया गया है. पर उसके लिये उन्हें 25 लाख रुपये कुर्बान करने होंगे.
इस हफ्ते कैप्टन बनने की रेस में शालीन भनोट, सुम्बुल, प्रियंका और अंकित गुप्ता शामिल हैं. कैप्टन बनने के लिए सभी एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. हालांकि, कैप्टेंसी टास्क में शालीन और प्रियंका एक जुट हो जाते हैं और सुम्बुल को अकेले ही दोनों का सामना करना पड़ेगा. सुम्बुल कैप्टेंसी टास्क में अपनी जान लगा देंगी.
हेलीकॉप्टर टास्क का पहला राउंड सुम्बुल ने जीता. बिग बॉस ने सुम्बुल को ऑप्शन दिया कि वो कैप्टन बनने की दावेदारी या फिर प्राइज मनी पाने के लिए पासकोड ले सकती हैं. सुम्बुल ने अपनी सूझबूझ से कैप्टन बनने की रेस में शामिल होने का फैसला लिया. लेकिन अर्चना गौतम को ये पसंद नहीं आया.
इस हफ्ते सुंबुल घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुई हैं. सुंबुल पर शो से बाहर निकलने का खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में सुंबुल के पिता ने अब अपनी बेटी के लिए वोट मांगे हैं, लेकिन फैंस को सुंबुल के पिता का वोट मांगना काफी शॉकिंग लग रहा है. इसकी क्या वजह है आइए जानते हैं.
अपनी जर्नी पर फहमान कहते हैं, बचपन में मुझे एंगर इश्यूज बहुत थे. मेरी मां ने ही हमें पाला है. पापा साउदी में काम करने की वजह से 22 साल बाद घर वापस आए थे. मैं अपने स्कूल में करिकुलर एक्टिविटीज में काफी अच्छा था. मेरी जर्नी बहुत ही सिंपल रही है.
बिग बॉस के घर में होने वाले नए ड्रामे का वीडियो सामने आ गया है. इसमें शालीन भनोट ने पूछा जा रहा है कि वो घर से बेघर होने के लिए किसे नॉमिनेट करना चाहेंगे. बिना देर किए उन्होंने कहा, 'मैं सुम्बुल का नाम नॉमिनेट कर रहा हूं.' आगे वो तंज करते हुए बोले कि यकीन है उनके पापा उन्हें बचा लेंगे.
बिग बॉस में सुम्बुल ने फहमान को लेकर ऐसा कुछ कह दिया, जिससे दोनों के फैंस काफी खुश हो गए हैं. सुम्बुल ने कहा अगर फहमान खान 40 साल की उम्र में भी अनमैरिड रहते हैं, और उन्हें भी अपने लिए कोई नहीं मिलेगा तो वो फहमान से ही शादी कर लेगी. ऐसा टिपीकल बेस्ट फ्रेंड्स कहते हैं.
वीकेंड का वार का प्रोमो रिलीज किया जा चुका है. वाइल्ड कंटेस्टेंट फहमान खान अपनी दोस्त सुम्बुल को मोटिवेट करते दिख रहे हैं. अब जब शो में फहमान की एंट्री हो चुकी है, तो सलमान ने उनसे गलतफहमी के गुब्बारे फोड़ने के लिये भी कहा. देखिए फहमान, शालीन की कौन सी गलतफहमी दूर कर दी.
सलमान खान ने सुम्बुल के पिता पर झूठ बोलने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "आपने हॉस्पिटल का बहाना लेकर अपनी बच्ची से बात करने की कोशिश की है." शालीन के पिता ने इसपर कहा, "आपको मौका मिला तो आपने उसका मिसयूज किया है."
सुंबुल के पिता ने अपनी बेटी से कॉल करके जितनी भी बातें की थीं, शालीन और टीना को जो भी गालियां दी थीं, उसकी पूरी फुटेज बिग बॉस ने घरवालों को दिखा दी है, जिसके बाद शो में एक बार फिर से हंगामा मच गया है. टीना काफी गुस्सा हो गई हैं और उन्होंने सुंबुल के पिता को जवाब दिया है.
सुम्बुल तौकीर खान संग फहमान खान की दोस्ती के चर्चे तो हर जगह हो रहे हैं. अपनी दोस्त को सपोर्ट करने के लिए वह घर के अंदर भी जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर ढेर सारे प्रोमो वीडियोज शेयर किए जा रहे हैं, जहां फहमान खान शो में एंट्री लेते हैं और सुम्बुल भागकर उनके गले लगती हैं.
सुंबुल तौकीर शुरुआत से ही बिग बॉस के घर की कन्फ्यूज खिलाड़ी रही हैं. उनकी शुरुआत अच्छी हुई थी, लेकिन जब से उनकी दोस्ती शालीन भनोट से हुई है उनका अपना कोई स्टैंड शो में नहीं रहता है. पिछले हफ्ते हुआ ड्रामा सभी ने देखा था. लेकिन अब उनका रेस्क्यू करने उनके बेस्ट फ्रेंड फहमान घर के अंदर आ गए हैं.
बिग बॉस में सुंबुल तौकीर खान पर शालीन भनोट और टीना दत्ता बुरी तरह भड़के हैं. शालीन ही नहीं टीना भी सुंबुल पर बुरी तरह गुस्सा हो रही हैं. शालीन ने सुंबुल को साफ शब्दों में उनसे दूर रहने की सलाह दे डाली है. इस पूरे ड्रामे के बाद सुंबुल बुरी तरह रोती हैं. उन्हें पैनिक अटैक आता है.
एक इंटरव्यू के दौरान प्रियंका चोपड़ा ने अपने करियर के बारे में बात की. उन्होंने बताया, 'मेरी जिंदगी में कुछ ऐसे भी लोग आए हैं जो मेरा करियर बर्बाद करना चाहते थे. मेरा काम छीन लेना चाहते थे. वो कोशिश कर रहे थे कि मुझे किसी फिल्म में ना लिया जाए, क्योंकि मैं जो कर रही थी अच्छे से कर रही थी.'