scorecardresearch
 
Advertisement

सुंदरगढ़

सुंदरगढ़

सुंदरगढ़

सुंदरगढ़

सुंदरगढ़ (Sundargarh ), पूर्वी भारत के ओडिशा राज्य के उत्तर-पश्चिमी भाग में स्थित एक जिला है (District Odisha). सुंदरगढ़ जिले के 7 विधानसभा क्षेत्र हैं (Sundargarh Constituencies). सुंदरगढ़ जिला पश्चिम में छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले, उत्तर-पश्चिम में छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले, उत्तर में झारखंड के सिमडेगा जिले, झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले और पूर्व में ओडिशा के क्योंझर जिले और झारसुगुड़ा, संबलपुर, देवगढ़ और दक्षिण में ओडिशा के अंगुल जिले से घिरा है. सुंदरगढ़ शहर जिला मुख्यालय है. राउरकेला पूरे जिले का सबसे बड़ा शहर है (Sundargarh Geographical Location).


2011 की जनगणना के अनुसार सुंदरगढ़ जिले की जनसंख्या 2,093,437 है (Sundargarh Population). यह इसे भारत में कुल 640 में से 221वें स्थान पर रख गया है (Sundargarh Density). जिले का जनसंख्या घनत्व 214 निवासियों प्रति वर्ग किलोमीटर है (Sundargarh Density). 2001-2011 के दशक में इसकी जनसंख्या वृद्धि दर 13.6% थी (Sundargarh Population Growth). सुंदरगढ़ में प्रत्येक 1000 पुरुषों पर 973 महिलाओं का लिंगानुपात है (Sundargarh Sex Ratio) और साक्षरता दर 73.34% है (Sundargarh Literacy). जिले की 45.89% आबादी उड़िया और 14.8% सादरी भाषा बोलती है (Sundargarh Language).

और पढ़ें

सुंदरगढ़ न्यूज़

Advertisement
Advertisement