scorecardresearch
 
Advertisement

सुनील पाल

सुनील पाल

सुनील पाल

सुनील पाल, कॉमेडियन

सुनील पाल (Sunil Pal), एक भारतीय स्टैंड-अप कॉमेडियन और अभिनेता हैं. वह द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज के विजेता थे (Winner of The Great Indian Laughter Challenge). उन्होंने छोटी-छोटी हास्य भूमिकाएं करते हुए विभिन्न बॉलीवुड फिल्मों में भी अभिनय किया है. 2010 में, सुनील ने एक कॉमेडी फिल्म ‘भावनाओं को समझो’ लिखा और निर्देशित किया, जिसमें सिराज खान, जॉनी लीवर, राजू श्रीवास्तव, कपिल शर्मा, नवीन प्रभाकर, एहसान कुरैशी और कई अन्य सहित रिकॉर्ड 51 स्टैंड-अप कॉमेडियन शामिल थे (Sunil Pal Directed Film, Bhavnao Ko Samjho).

सुनील पाल का जन्म 1975 में महाराष्ट्र (Maharashtra) के चंद्रपुर जिले के भद्रावती तालुका के मुर्सा गांव में हुआ था (Sunil Pal Date of Birth). वे एक मध्यमवर्गीय मराठी भाषी परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनके पिता भारतीय रेलवे में कर्मचारी थे (Sunil Pal Family). उन्होंने जनता विद्यालय शहर शाखा स्कूल, बल्हारशाह में पढ़ाई की. वह 1995 में उनके पिता का ट्रांसफर हो गया और वे मुंबई आ गए. उन्होंने जूनियर कॉलेज में प्रवेश लिया (Sunil Pal Education).

साल 2000 में, सुनील को आमिर खान (Aamir Khan) के साथ एक जूनियर कलाकार के रूप में फिल्म लगान (Lagaan) के लिए विश्व भ्रमण करने का मौका मिला. वह प्रीति जिंटा और ऐश्वर्या राय जैसे प्रसिद्ध अभिनेताओं के अन्य दौरों में भी शामिल थे. बाद में सुनील पाल ने द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में भाग लिया और प्रतियोगिता जीती. वे एक स्व-निर्मित चरित्र, शराबी "रतन नूरा" के किरदार में कॉमेडी करते हैं जिसे व्यापक रूप से प्रशंसा मिली थी (Sunil Pal Career).

सुनील पाल ने कई फिल्म में भी किरदार निभाए हैं उनमें हम तुम, फिर हेराफेरी, बॉम्बे टु गोवा, किक प्रमुख है (Sunil Pal in Movies).
 

और पढ़ें
Follow सुनील पाल on:

सुनील पाल न्यूज़

Advertisement
Advertisement