scorecardresearch
 
Advertisement

सुनीता विलियम्स

सुनीता विलियम्स

सुनीता विलियम्स

NASA Astronaut

सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) भारतीय मूल की अमेरिकी एस्ट्रोनॉट हैं. सुनीता सबसे अधिक स्पेसवॉक (सात) और बतौर एक महिला सबसे अधिक स्पेसवॉक समय (50 घंटे, 40 मिनट) का रिकॉर्ड बनाया हैं. साल 6 जून 2024 को सुनीता बोइंग स्टारलाइनर का पहला क्रू मिशन 'बोइंग क्रूड फ्लाइट टेस्ट' पर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर नियुक्त की गई. 

उनके साथ एस्ट्रोनॉट बुच विल्मोर भी हैं. दोनों की वापसी 13 जून की थी. लेकिन NASA की बोइंग स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट में कुछ तकनीकी खराबी के कारण चार बार वापसी टाली गई. उनकी वापसी की तारीख को बढ़ाकर 26 जून कर दिया गया था. 9 महीने बाद, 19 मार्च 2025 को सुनीता और बुच सकुशल पृथ्वी पर लौट आए

सुनीता विलियम्स को अभियान 14 और अभियान 15 के लिए इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में नियुक्त की गई थी. 2012 में, उन्होंने अभियान 32 में एक फ्लाइट इंजीनियर के रूप में और फिर अभियान 33 की कमांडर के रूप में  स्पेस स्टेशन में काम किया था.

और पढ़ें

सुनीता विलियम्स न्यूज़

Advertisement
Advertisement