scorecardresearch
 
Advertisement

सनी लियोनी

सनी लियोनी

सनी लियोनी

सनी लियोनी (Sunny Leone) का असली नाम करनजीत कौर वोहरा (Karanjeet Kaur Vohra) है. वह पूर्व पोर्न स्टार हैं (Former Porn Star). पोर्न स्टार बनते ही उन्होंने अपना असली नाम बदल कर सनी लियोनी रख लिया था. उन्हें कनाडा और अमेरिका की नागरिकता मिली हुई है (Sunny Leone Citizenships). सनी बतौर एक मॉडल और अभिनेत्री के रूप में बॉलिवुड में काम करती हैं. 2012 में, उन्होंने पूजा भट्ट की फिल्म 'जिस्म 2' से बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की (Sunny Leone Debut in Bollywood Film).

बॉलिवुड में अपनी शुरुआत के बाद उन्होंने फिल्म जैकपॉट (2013), रागिनी एमएमएस 2 (2014), एक पहेली लीला (2015), तेरा इंतजार (2017), और 2019 में मलयालम फिल्म मधुरा राजा में अभिनय किया (Sunny Leone Movies). सनी ने गायिका कनिका कपूर के गाने 'बेबी डॉल मैं सोने दी' में अभिनय किया, जो एक बड़ी हिट साबित हुई थी (Sunny Leone Song, Baby Doll).  

सनी ने फिल्मों और टेलीविजन सीरीज में भूमिकाएं निभाई हैं. वह एमटीवी इंडिया पर 'एमटीवी वीडियो म्यूजिक अवॉर्ड्स' के लिए रेड कार्पेट रिपोर्टर के रूप में भी काम किया है. साथ ही 'स्प्लिट्सविला' को भी होस्ट किया है (Sunny Leone on MTV). 2011 में वह रियलिटी टेलीविजन सीरीज बिग बॉस में भाग लिया था (Sunny Leone Bigg Boss). अपने अभिनय करियर के अलावा, वह अमेरिकन कैंसर सोसाइटी के लिए धन जुटाने के लिए रॉक 'एन' रोल लॉस एंजिल्स हाफ-मैराथन का हिस्सा रही हैं और उन्होंने पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (PETA) के विज्ञापन के लिए भी काम किया है (Sunny Leone other works). 

उन्हें एक पोर्न स्टार के रूप में, 2003 में पेंटहाउस पेट ऑफ द ईयर नामित किया गया था. वह विविड एंटरटेनमेंट के लिए भी काम कर चुकी हैं (Sunny Leone Porn Career). 


सनी का जन्म 13 मई 1981 को सार्निया, ओंटारियो में हुआ था (Sunny Leone Age). वह एक भारतीय सिख पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखती है. उनकी शिक्षा एक कैथोलिक स्कूल से हुई है. 13 साल की उम्र में वह अपने परिवार के साथ कैलिफोर्निया चली गई. वहां वह नर्स बनने की पढ़ाई कर रही थीं (Sunny Leone Education). साथ ही, एक जर्मन बेकरी और जिफी ल्यूब स्टोर में जॉब भी करती थीं (Sunny Leone Jobs). 

कुछ अफेयर्स के बाद सनी ने डेनियल वेबर से शादी कर ली (Sunny Leone Husband). शादी के बाद 2017 में दोनों ने महाराष्ट्र के एक गांव लातूर से एक बच्ची को गोद लिया, जिसका नाम निशा कौर वेबर रखा है. फिर 2018 को लियोनी के सरोगेसी के माध्यम से जुड़वां बच्चे हुए जिसका नाम अशर सिंह वेबर और नूह सिंह वेबर रखा (Sunny Leone Children).

लियोनी और उनका परिवार मुंबई में रहते हैं (Sunny Leone Mumbai).

और पढ़ें

सनी लियोनी न्यूज़

Advertisement
Advertisement