scorecardresearch
 
Advertisement

सनी सिंह

सनी सिंह

सनी सिंह

सनी सिंह (Sunny Singh) एक अभिनेता हैं जो हिंदी फिल्मों में अभिनय करते हैं. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टेलीविजन से की थी (Sunny Singh Debut in TV). 2007 में स्टार प्लस पर चल रही सीरीज 'कसौटी जिंदगी की' में भूमिका निभाई. बाद में, उन्होंने 2009 की सीरीज 'शकुंतला' में करण की भूमिका निभाई.

टेलीविजन में काम करने के बाद, उन्होंने 'दिल तो बच्चा है जी' (2011) में एक छोटी सी भूमिका के साथ फिल्म की शुरुआत की. फिल्म 'आकाश वाणी' (2013) में उन्होंने सहायक भूमिका निभाई. उनकी पहली सफल फिल्म 'प्यार का पंचनामा 2' (2015) थी और उनकी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली रिलीज 2018 में रोमांटिक कॉमेडी 'सोनू के टीटू की स्वीटी' थी. वह रामायण पर आधारित आगामी फिल्म, 'आदिपुरुष' (2023) में लक्ष्मण की भूमिका निभा रहे हैं. वह अभिनेत्री अवनीत कौर के साथ लव की अरेंज मैरिज में भी अभिनय करे रहें हैं (Sunny Singh Movies).

सिंह का जन्म 6 अक्टूबर 1988 में हुआ है (Sunny Singh Born). वह स्टंट निर्देशक जय सिंह निज्जर के बेटे हैं (Sunny Singh Father). उनके पिता चेन्नई एक्सप्रेस (2013) और शिवाय (2016) जैसी कई फिल्मों के स्टंट निर्देशक रहे हैं.

और पढ़ें
Follow सनी सिंह on:

सनी सिंह न्यूज़

Advertisement
Advertisement