scorecardresearch
 
Advertisement

सूरजपुर

सूरजपुर

सूरजपुर

सूरजपुर (Surajpur) छत्तीसगढ़ का एक जिला है (District of Chhattisgarh). यह रिहंद नदी के तट पर स्थित एक नगर पालिका परिषद है. यह जिले का प्रशासनिक मुख्यालय भी है (Surajpur District Headquatrer). सूरजपुर राज्य की राजधानी रायपुर से 334 किमी दूर स्थित है. राष्ट्रीय राजमार्ग 43 का मार्ग सूरजपुर से होकर जाता है (Surajpur Location).

भारत की जनगणना 2011 के आंकड़ों के अनुसार सूरजपुर शहर की जनसंख्या 20,189 है (Surajpur Population), जिसमें पुरुषों की संख्या 10,430 और महिलाओं की संख्या 9759 है. सूरजपुर शहर की कुल साक्षरता दर 79.89 फीसदी जिसमें पुरुष साक्षरता दर 86.74 फीसदी और महिला साक्षरता दर 72.66 फीसदी है (Surajpur Literacy). लिंग अनुपात प्रति 1000 पुरुषों पर 936 महिलाएं हैं (Surajpur Sex Ratio). 

सूरजपुर में कई पर्यटक स्थान हैं, जिसमें दुर्गा मंदिर, गायत्री मंदिर, महामाया मंदिर, कुमेली झरना और राकसगंडा झरना शामिल है (Surajpur Tourist Places).

और पढ़ें

सूरजपुर न्यूज़

Advertisement
Advertisement