scorecardresearch
 
Advertisement

सुरेश गोपी

सुरेश गोपी

सुरेश गोपी

MP

सुरेश गोपी (Suresh Gopi) केरल से भारतीय जनता पार्टी के नेता हैं. यह केरल के एक मात्र बीजेपी सांसद हैं. 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर त्रिशूर सीट से जीत हासिल की और पीएम नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में राज्यमंत्री बनाए गए (Kerala BJP). इन्हीं की जीत की बदौलत दक्षिण में बीजेपी अपना खाता खोलने में सफल हो पाई. इनका फिल्म और अभिनय से गहरा नाता रहा है. 

1990 को सुरेश गोपी ने अभिनेत्री अरनमुला पोन्नम्मा की पोती राधिका नायर से शादी की. उनके पांच बच्चे हैं.

सुरेश गोपी एक अभिनेता, गायक और टेलीविजन होस्ट रहे हैं. वह मुख्य रूप से मलयालम सिनेमा में अभिनय करते हैं और कुछ तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं. 1998 में, उन्होंने 'कलियाट्टम' में अपने प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए केरल राज्य फिल्म पुरस्कार जीता था.

उन्होंने 2016 से 2022 तक राज्यसभा के मनोनीत सदस्य के रूप में कार्य किया. इसके अलावा, वह एक परोपकारी, सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं और पर्यावरण संरक्षण के पक्षधर हैं. 

सुरेश गोपी का जन्म 26 जून 1958 को अलापुझा, केरल में हुआ था. उनके पिता के. गोपीनाथन पिल्लई, एक फिल्म वितरक और मां वी. ज्ञानलक्ष्मी अम्माहैं. उनके माता-पिता कोल्लम से हैं.

गोपी की शिक्षा कोल्लम के इन्फैंट जीसस एंग्लो-इंडियन स्कूल में हुई थी. इसके बाद उन्होंने कोल्लम के फातिमा माता नेशनल कॉलेज से जूलॉजी में बैचलर ऑफ साइंस की डिग्री और अंग्रेजी साहित्य में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री हासिल की.

और पढ़ें

सुरेश गोपी न्यूज़

Advertisement
Advertisement