सुरिंदर सिंह चौधरी (SurinderSingh Choudhary) ने 16 अक्टूबर 2024 को उमर अब्दुल्ला मंत्रिमंडल में आठ अन्य मंत्रियों के साथ जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री की शपथ ली (Deputy CM of Jammu and Kashmir). सुरिंदर चौधरी जम्मू में नौशेरा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. वह पहले पीडीपी और भाजपा के सदस्य थे.
उन्होंने नौशेरा में भाजपा के जम्मू-कश्मीर अध्यक्ष रविंदर रैना को 7,819 मतों से हराया. 2014 के विधानसभा चुनावों में, चौधरी जो उस समय पीडीपी का प्रतिनिधित्व कर रहे थे, नौशेरा में रैना से हार गए थे. बाद में, उन्होंने 2022 में पीडीपी छोड़ दी और भाजपा के सदस्य बन गए. हालांकि, एक साल के भीतर, वह जुलाई 2023 में नेशनल कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए पार्टी छोड़ दी.
गंदेरबल के गगनगीर में हुई आतंकी घटना पर जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर कुमार चौधरी ( Surinder Kumar Choudhary ) ने कहा, "इस घटना की जितनी निंदा की जाए वो कम है. मैं भगवान से प्रार्थना करूंगा कि पीड़ित परिवारों को यह दुख सहने की शक्ति दे. थोड़ा समय लगेगा लेकिन हालात सुधरेंगे. देखें.
केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर में पहली निर्वाचित सरकार का आगाज हो गया है. उमर अब्दुल्ला की अगुवाई वाली सरकार में सुरिंदर सिंह चौधरी को डिप्टी सीएम बनाया गया है. सुरिंदर सिंह चौधरी को अपना डिप्टी बना उमर अब्दुल्ला ने कई निशाने साधे हैं.
सुरिंदर चौधरी ने बीजेपी नेता रविंदर रैना को बड़े अंतर से हराया है. चौधरी को 35,069 वोट मिले, जबकि रैना को केवल 27,250 वोट मिले. ऐसे में बीजेपी नेता को 7,819 वोटों का नुकसान हुआ और वो चुनाव हार गए.