scorecardresearch
 
Advertisement

सूर्य प्रताप शाही

सूर्य प्रताप शाही

सूर्य प्रताप शाही

Minister of Agriculture

सूर्य प्रताप शाही (Surya Pratap Shahi) कृषि, कृषि शिक्षा और कृषि अनुसंधान विभाग के साथ उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं. वे उत्तर प्रदेश की 9वीं, 11वीं, 13वीं, 17वीं विधानसभा और 18वीं उत्तर प्रदेश विधानसभा के सदस्य हैं. शाही उत्तर प्रदेश राज्य इकाई के अध्यक्ष रह चुके हैं. वे उन प्रतिष्ठित बीजेपी नेताओं में से एक हैं, जिन्होंने 1984 में इंदिरा गांधी की हत्या के बाद सहानुभूति लहर के बावजूद 1985 में चुनाव जीता था.

शाही का जन्म 23 दिसंबर 1952 को उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के पकहां गांव में हुआ था. उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा जीआईसी देवरिया से की और उन्होंने बीआरडी पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज से स्नातक की. शाही ने 1974 में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से एलएलबी की डिग्री हासिल की.

उनके पिता राजेंद्र किशोर शाही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के जिला संचालक थे. शाही अपने छात्र जीवन से ही राजनीतिक रूप से सक्रिय थे. उन्होंने बीएचयू में छात्र संघ का चुनाव लड़ा और जीता. उनके चाचा रवींद्र किशोर शाही भारतीय जनसंघ के प्रदेश अध्यक्ष और 1977 से 1979 तक उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रहे.

सूर्य प्रताप शाही की शादी 1973 में रानी शाही से हुई है. उनके तीन बच्चे हैं- एक बेटा और दो बेटियां.

और पढ़ें

सूर्य प्रताप शाही न्यूज़

Advertisement
Advertisement