सूर्य प्रताप शाही (Surya Pratap Shahi) कृषि, कृषि शिक्षा और कृषि अनुसंधान विभाग के साथ उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं. वे उत्तर प्रदेश की 9वीं, 11वीं, 13वीं, 17वीं विधानसभा और 18वीं उत्तर प्रदेश विधानसभा के सदस्य हैं. शाही उत्तर प्रदेश राज्य इकाई के अध्यक्ष रह चुके हैं. वे उन प्रतिष्ठित बीजेपी नेताओं में से एक हैं, जिन्होंने 1984 में इंदिरा गांधी की हत्या के बाद सहानुभूति लहर के बावजूद 1985 में चुनाव जीता था.
शाही का जन्म 23 दिसंबर 1952 को उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के पकहां गांव में हुआ था. उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा जीआईसी देवरिया से की और उन्होंने बीआरडी पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज से स्नातक की. शाही ने 1974 में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से एलएलबी की डिग्री हासिल की.
उनके पिता राजेंद्र किशोर शाही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के जिला संचालक थे. शाही अपने छात्र जीवन से ही राजनीतिक रूप से सक्रिय थे. उन्होंने बीएचयू में छात्र संघ का चुनाव लड़ा और जीता. उनके चाचा रवींद्र किशोर शाही भारतीय जनसंघ के प्रदेश अध्यक्ष और 1977 से 1979 तक उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रहे.
सूर्य प्रताप शाही की शादी 1973 में रानी शाही से हुई है. उनके तीन बच्चे हैं- एक बेटा और दो बेटियां.
डॉ. पेनसिया ने बताया कि वंदन योजना के तहत यम तीर्थ, जिसे यमघंट तीर्थ के नाम से भी जाना जाता है, के लिए धनराशि स्वीकृत हो चुकी है. तीर्थ स्थल पर पुनर्निर्माण का कार्य तेजी से जारी है और इसका उद्घाटन जनवरी के पहले सप्ताह में किया जाएगा.
होर्डिंग में लिखा है, 100 रुपये की दाल लेनी हो तो कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही से संपर्क करें. दरअसल, शाही मंगलवार को लखनऊ लोक भवन में कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख के साथ प्रदेश में प्राकृतिक खेती के विकास की रणनीतियों के संबंध में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे.
सूर्य प्रताप शाही के गृह जनपद देवरिया में आजतक की टीम दुकानों पर जब दाल की कीमतें जानने पहुंची तो कहीं भी ₹100 किलो से कम कोई दाल नहीं मिली. जिला छोड़िए, मंत्री के मोहल्ले में भी अरहर की दाल 162 से 170 रुपये किलो बिक रही है.
बांदा में मंत्री सूर्यप्रताप शाही को स्टेशन पर बैठकर इंतजार करना पड़ा. स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि अंबेडकर नगर में गोवंश के टकरा जाने से इंजन में तकनीकी खराबी आ गई थी, दूसरा इंजन लगाकर ट्रेन को रवाना किया गया. इस दौरान स्टेशन में अफसरों का जमावड़ा रहा. ट्रेनों के लेट होने से पैसेंजर्स परेशान दिखाई दिए.
बीते दिन लखनऊ में 70 नए मामले सामने आए हैं. लखनऊ के साथ पूरे यूपी में कोरोना केस तेजी से बढ़ रहे हैं. यूपी में मंगलवार को सक्रिय मामलों की संख्या 640 पहुंच गई. वहीं देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 4,435 नए मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही संक्रमण दर 3.38 फीसदी रिकॉर्ड की गई है
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनको देश से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने विदेश में भारत की निंदा की. लोगों में देश के प्रति अविश्वास पैदा करने की कोशिश की. विपक्ष अपने कारणों से समाप्त हो रहा है. शाही ने समाजवादी पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी तंज कसा.
सूर्य प्रताप शाही योगी सरकार में दोबारा मंत्री बने हैं. शाही पिछली सरकार में कृषि शिक्षा और कृषि अनुसंधान मंत्रालय का जिम्मा संभाल रहे थे. इससे पहले शाही उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
पथरदेवा विधानसभा सीट से बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप सिंह विधायक हैं. देवरिया जिले की इस सीट से विधायक सूर्य प्रताप शाही यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री भी हैं.