सुशील कुमार गुप्ता (Sushil Gupta) एक राजनीतिज्ञ, व्यवसायी हैं. वह दिल्ली और उसके आसपास विभिन्न स्कूलों के मालिक भी हैं. वह आम आदमी पार्टी से कुरुक्षेत्र निर्वाचन क्षेत्र से राज्यसभा में सांसद हैं.
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने 20 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. हरियाणा आप चीफ सुशील गुप्ता ने कहा कि उनकी पार्टी सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. सुशील गुप्ता ने ये भी कहा कि हम शुरुआत से ही सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे.
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 20 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने पर हरियाणा में AAP के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा, "...हमने पहली लिस्ट जारी कर दी है और जल्द ही आपको दूसरी लिस्ट भी मिल जाएगी. ' पार्टी ने उन सीटों पर भी उम्मीदवार उतार दिए हैं जहां कांग्रेस अपने कैंडिडेट उतार चुकी है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन का साफ असर दिखाई पड़ रहा है. हरियाणा में सुनीता केजरीवाल ने मोर्चा संभाला है - और लोगों को समझा रही हैं कि वे भी अरविंद केजरीवाल के साथ वैसे ही पेश आयें, जैसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गुजरात के लोगों का व्यवहार होता है.
हरियाणा में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने कुरुक्षेत्र में AAP उम्मीदवार सुशील गुप्ता की हार को लेकर कांग्रेस नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अनुराग ढांडा ने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला और अशोक अरोड़ा के इलाके से पार्टी की हार पर भीतरघात का शक जताया है.