scorecardresearch
 
Advertisement

स्वामी प्रसाद मौर्य

स्वामी प्रसाद मौर्य

स्वामी प्रसाद मौर्य

स्वामी प्रसाद मौर्य, राजनेता 

स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) एक भारतीय राजनेता और पडरौना निर्वाचन (Padrauna constituency) क्षेत्र से उत्तर प्रदेश की 17वीं विधान सभा के सदस्य हैं. वह लंबे कार्यकाल के बाद बहुजन समाज पार्टी (BSP) को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सदस्य बने थे, लेकिन 2022 विधानसभा चुनाव से पहले मौर्य ने भाजपा से इस्तीफा देकर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए (Swami Prasad Maurya left BJP to Join Samajwadi Party). मौर्य पांच बार विधान सभा के सदस्य रहे हैं. वह उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री, सदन के नेता और विपक्ष के नेता रहे हैं. वह योगी आदित्यनाथ मंत्रालय में श्रम, रोजगार और समन्वय के कैबिनेट मंत्री के रूप में कार्यरत थे (Swami Prasad Maurya Ministry). उनकी बेटी संघमित्रा मौर्य 2019 में लोकसभा के लिए चुनी गईं (Swami Prasad Maurya Daughter.

मौर्य का जन्म 2 जनवरी 1954 को उत्तर प्रदेश राज्य के प्रतापगढ़ जिले के चकवाड़ में बदलू मौर्य के यहां हुआ था (Swami Prasad Maurya Family). उनका विवाह शिवा मौर्य से हुआ है (Swami Prasad Maurya Wife), जिनसे उनका एक पुत्र और एक पुत्री है. उनकी बेटी बदायूं से लोकसभा सांसद हैं. उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय कानून में स्नातक और कला में मास्टर डिग्री प्राप्त की है (Swami Prasad Maurya Education). मौर्य अम्बेडकरवादी विचारधारा को मानने वाले बौद्ध धर्म के अनुयायी हैं (Buddhist and an Ambedkarite). 

मौर्य पांच बार विधायक रहे हैं. उन्होंने 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर पडरौना निर्वाचन क्षेत्र से जीत दर्ज की. 2016 को, मौर्य ने बहुजन समाज पार्टी द्वारा चलाए जा रहे "टिकट के लिए पैसे" सिंडिकेट का आरोप लगाते हुए सभी पार्टी पदों से इस्तीफा दे दिया था. मार्च 2017 में, उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया. वह योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल में श्रम और रोजगार, शहरी रोजगार और गरीबी उन्मूलन मंत्री बनाए गए. 21 अगस्त 2019 को, योगी आदित्यनाथ के पहले कैबिनेट विस्तार के बाद उनका मंत्रालय विभाग श्रम, रोजगार, समन्वय मंत्री के रूप में बदल गया (Swami Prasad Maurya Political Career).
 

और पढ़ें
Follow स्वामी प्रसाद मौर्य on:

स्वामी प्रसाद मौर्य न्यूज़

Advertisement
Advertisement