scorecardresearch
 
Advertisement

स्वर्वेद महामंदिर

स्वर्वेद महामंदिर

स्वर्वेद महामंदिर

वाराणसी में स्वर्वेद महामंदिर धाम (Swarved Mahamandir) का 98वां वार्षिकोत्सव मनाया जा रहा है. इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी भी पहुंचे. स्वर्वेद महामंदिर का निर्माण कार्य संपन्न हो चुका है और अगले साल यानी 2024 में इसका लोकार्पण किया जाएगा. स्वर्वेद महामंदिर को कमल के फूल जैसा स्वरुप दिया गया है.

स्वर्वेद मंदिर को 'विहंगम योग' यानि कि योग साधकों के लिए बनाया गया है. इस मंदिर में 3000 लोगों के एक साथ बैठ कर प्राणायाम, ध्यान और योग करने की सुविधा होगी. स्वर्वेद मंदिर यूपी का एक बहुत बड़ा ध्यान केंद्र होगा.

विहंगम योग की 50 से अधिक देशों में शाखाएं हैं. इस योगालय की स्थापना सदगुरु सदाफल देव जी महाराज ने 1924 में की थी और इसके लगभग 60,00,000 सदस्य हैं (Vihangam Yoga).

और पढ़ें

स्वर्वेद महामंदिर न्यूज़

Advertisement
Advertisement