scorecardresearch
 
Advertisement
  • Hindi News
  • Topic
  • स्वातंत्र्य वीर सावरकर | फिल्म

स्वातंत्र्य वीर सावरकर | फिल्म

स्वातंत्र्य वीर सावरकर | फिल्म

स्वातंत्र्य वीर सावरकर | फिल्म

Film

28 मई 2023 को वीर सावरकर (Vir Savarkar) की 140वीं जयंती पर फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' (Swatantrya Veer Savarkar) के निर्माताओं ने इसका आधिकारिक टीजर जारी किया. इसमें रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda), अमित सियाल, अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और आर भक्ति क्लेन मुख्य भूमिका में हैं.   

फिल्म के निर्माता आनंद पंडित (Swatantrya Veer Savarkar Producer) ने खुलासा किया है कि विनायक दामोदर सावरकर की भूमिका निभाने के लिए रणदीप हुड्डा ने 26 किलो वजन कम किया था. साथ ही, रणदीप ने इस भूमिका के लिए अपने बाल भी मुंडवा लिए थे. फिल्म शूटिंग खत्म होने, लगभग तक 4 महीने तक वह केवल 1 खजूर और 1 गिलास दूध पर रहें.

स्वतंत्र वीर सावरकर का निर्माण रणदीप हुड्डा के अलावा आनंद पंडित, संदीप सिंह, सैम खान और योगेश राहर ने किया है (Swatantrya Veer Savarkar Directors). स्वातंत्र्य वीर सावरकर को 'अंग्रेजों द्वारा सबसे वांछित भारतीय' और 'सबसे खूंखार क्रांतिकारी' के रूप में पेश किया गया है. फिल्म निर्देशक के रूप में रणदीप की पहली फिल्म भी है.

 

और पढ़ें

स्वातंत्र्य वीर सावरकर | फिल्म न्यूज़

Advertisement
Advertisement