scorecardresearch
 
Advertisement

स्वाति मालीवाल

स्वाति मालीवाल

स्वाति मालीवाल

DCW Chief


स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal), दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष हैं (President DCW). DCW में शामिल होने से पहले, मालीवाल ने जन शिकायतों पर दिल्ली के मुख्यमंत्री के सलाहकार के रूप में काम किया है. मालीवाल सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे (Anna Hazare) और अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के नेतृत्व वाले इंडियन अगेंस्ट करप्शन आंदोलन के प्रमुख सदस्य रहीं हैं. 2015 में अरविंद केजरीवाल सरकार बनने के बाद मालीवाल को दिल्ली महिला आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया.

मालीवाल का जन्म 15 अक्टूबर 1984 को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad, UP) में हुआ था (Swati Maliwal Born). उन्होंने एमिटी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की है ओर फिर जेएसएस एकेडमी ऑफ टेक्निकल एजुकेशन से सूचना प्रौद्योगिकी में स्नातक की डिग्री हासिल की (Swati Maliwal Education). अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद स्वाति ने एमएनसी में नौकरी की. लोकिन उसे छोड़कर "परिवर्तन" नाम के एक एनजीओ में शामिल हो गई (Swati Maliwal Job).

स्वाति मालीवाल ने आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता नवीन जयहिंद (Swati Maliwal Huband) से शादी की. फरवरी 2020 में उनका तलाक हो गया (Swati Maliwal Divorced).

मालीवाल ने जुलाई 2015 में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष के रूप में अपना पहला कार्यकाल शुरू किया. उस समय, वह आम आदमी पार्टी की नेता थीं. इस पद पर उनका कार्यकाल जुलाई 2018 में और तीन साल के लिए बढ़ा दिया गया था. वह महिलाओं के लिए आयुक्त की भूमिका निभाने वाली सबसे कम उम्र की व्यक्ति हैं (Swati Maliwal Career).

 

और पढ़ें
Follow स्वाति मालीवाल on:

स्वाति मालीवाल न्यूज़

Advertisement
Advertisement