स्वाति मिश्रा (Swati Mishra) एक गायिका हैं. उनका गाया भजन 'मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे, राम आएंगे' अयोध्या में रामलला की मूर्ति प्रतिष्ठा से पहले ही वायरल हो गया है. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रैक को ट्वीट किया, 'मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे, राम आएंगे', जिससे इसके संदेश पर अधिक ध्यान दिया जा सके. जब उनसे पीएम के ट्वीट पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा, 'यह अविश्वसनीय था.
स्वाति मिश्रा बिहार के छपरा जिले की रहने वाली जो मुंबई में रहती हैं. उन्होंने कई भोजपुरी गाने गाए हैं. स्वाति के गाए भजन 'राम आएंगे' यूट्यूब पर धमाल मचा चुकी है. उनके अस गाने को 4 करोड़ से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं.
महाकुंभ मेला के शुरू होने से पहले आजतक की ओर से प्रयागराज में 'धर्म संसद' का आयोजन किया गया है. इस मौके पर गायिका स्वाति मिश्रा ने भी अपनी प्रस्तुति दी. 'धर्म संसद' से मंच से स्वाति मिश्रा ने कई भजन सुनाए. देखें वीडियो.
स्वाति मिश्रा ने छठ गीत 'जोड़े-जोड़े फलवा' गाया है. गाना वायरल हो गया है. जानें कौन है ये 'बिहारी' सिंगर.
Ayodhya Ram Mandir Inauguration Updates: राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का आज खास दिन है और इस दिन के लिए कई सारे कालकारों अपने-अपने तरीकों से रामधुन गा रहे हैं, देखें गायिका स्वाति मिश्रा का ये भजन.
Singer Swati Mishra राम आएंगे भजन गाने के बाद फेमस हो गईं हैं. पीएम मोदी भी उनकी तारीफ कर चुके हैं. यूट्यूब से स्वाति मिश्रा क्या करोड़पति बन गईं हैं, इस सवाल के जवाब में स्वाति ने खुद खुलासा किया.
सीमा हैदर और सचिन ने स्वाति मिश्रा का गाना राम आएंगे आएंगे राम आएंगे गाकर जय श्रीराम के नारे लगाए. इस दौरान सीमा के साथ अन्य कई लोग भी मौजूद रहे. सीमा इन दिनों यूट्यूब पर काम कर रही हैं.
'मेरी झोपड़ी के भाग, आज खुल जाएंगे, राम आएंगे, राम आएंगे, राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी...' इस भजन को आवाज देने वाली सिंगर स्वाति मिश्रा के मुरीद प्रधानमंत्री मोदी भी हो गए हैं. उन्होंने इस वीडियो को शेयर भी किया है. स्वाति बिहार के छपरा जिले के माला गांव की रहने वाली हैं. उनका गाया ये भजन तेजी से वायरल हो रहा है.
स्वाति मिश्रा राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी गाकर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. आपने भी इस गाने को जरूर सुना होगा. छपरा के माला गांव की स्वाति मिश्रा ने इस गाने को अवाज दी है. देखें एक्सक्लूसिव बातचीत.