scorecardresearch
 
Advertisement

सैयद शाहनवाज हुसैन

सैयद शाहनवाज हुसैन

सैयद शाहनवाज हुसैन

सैयद शाहनवाज हुसैन, राजनेता 

सैयद शाहनवाज हुसैन (Syed Shahnawaz Hussain) एक भारतीय राजनीतिज्ञ और भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य (Member of Central Election Committee of Bharatiya Janata Party) हैं. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ताओं (National Spokespersons of BJP) में से एक हैं. हुसैन अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) सरकार में कपड़ा मंत्री और नागरिक उड्डयन मंत्री (Minister of Textiles and Minister of Civil Aviation) थे. वह 9 फरवरी 2021 से बिहार सरकार के उद्योग मंत्री (Minister of Industries of Government of Bihar) हैं.

हुसैन का जन्म 12 दिसंबर 1968 (Shahnawaz Date of Birth) को बिहार के सुपौल में सैयद नासिर हुसैन और नसीमा खातून के घर हुआ था (Shahnawaz Parents). उन्होंने बी.एस.ई., सुपौल और आई.टी.आई., पूसा, दिल्ली से इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रॉनिक्स) में डिप्लोमा किया है (Shahnawaz Education). उन्होंने 12 दिसंबर 1994 को रेणु शर्मा से शादी की (Shahnawaz married to Renu Sharma), जिनसे उनके दो बेटे हैं (Shahnawaz’s son).

शाहनवाज हुसैन 1999 में किशनगंज निर्वाचन क्षेत्र से 13वीं लोकसभा के लिए चुने गए थे. उन्हें वाजपेयी सरकार में राज्य मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया था और उन्होंने अलग-अलग समय पर खाद्य प्रसंस्करण उद्योग, युवा मामले और खेल और मानव संसाधन विकास जैसे विभिन्न विभागों को संभाला था. उन्हें 2001 में कोयला मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार दिया गया था और सितंबर 2001 में उन्हें नागरिक उड्डयन पोर्टफोलियो के साथ कैबिनेट मंत्री के पद पर पदोन्नति दी गई थी, जिससे वे भारत सरकार में अब तक के सबसे कम उम्र के कैबिनेट मंत्री बने. बाद में, उन्होंने 2003 से 2004 तक कैबिनेट मंत्री के रूप में कपड़ा मंत्रालय संभाला. 
उन्होंने नवंबर 2006 में लोकसभा उप-चुनाव जीता. उन्होंने 2009 में फिर से भागलपुर से 15वीं लोकसभा में प्रवेश किया लेकिन 2014 में वे हार गए. 21 जनवरी 2021 को हुसैन बिहार विधान परिषद के लिए निर्विरोध चुने गए. 9 फरवरी 2021 को, उन्हें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शामिल किया. (Shahnawaz’s Political Career).

उनका ऑफिशियल ट्विटर हैंडल @ShahnawazBJP है. उनके फेसबुक पेज का नाम Shahnawaz Hussain - शाहनवाज हुसैन है. वे इंस्टाग्राम पर shahnawazbjp यूजरनेम से एक्टिव हैं.
 

और पढ़ें

सैयद शाहनवाज हुसैन न्यूज़

Advertisement
Advertisement