scorecardresearch
 
Advertisement

टी राजा सिंह

टी राजा सिंह

टी राजा सिंह

टी. राजा सिंह, राजनेता 

टी. राजा सिंह (T Raja Singh) एक भारतीय राजनेता (Indian Politician) हैं, जो हैदराबाद के गोशामहल विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं (MLA From Goshamahal Assembly Constituency). वह तेलंगाना में भाजपा (BJP MLA) के तीन विधायकों में से एक हैं और अपनी तल्ख धार्मिक टिप्पणियों (Harsh Religious Remarks) के कारण चर्चा में रहते हैं. वह तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के पूर्व सदस्य हैं, जो बाद में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. सिंह तेलंगाना के लिए पार्टी व्हिप के पद पर (Party Whip for Telangana) भी हैं. 

राजा सिंह का जन्म 15 अप्रैल 1977 (Raja Singh Date of Birth) को हुआ था. वह कई मौकों पर अपनी मुस्लिम विरोधी बयानबाजियों से विवाद छड़ते दिखे हैं. उनके खिलाफ विवादास्पद टिप्पणियों से संबंधित कई मामले लंबित हैं. उन्हें विवादित बयानों के कारण कई बार हिरासत में भी लिया जा चुका है. सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म पर उनके विवादित पोस्ट चर्चा में रहे हैं. 2 सितंबर, 2020 को, फेसबुक ने उन्हें अपने सभी प्लेटफॉर्म से प्रतिबंधित कर दिया था (Banned on Facebook Platforms ). राजा सिंह तेलंगाना विधानसभा में लगातार गोरक्षा के मुद्दे को उठाते रहे हैं और इस पर उनकी सख्त सोच जगजाहिर है.
 

और पढ़ें

टी राजा सिंह न्यूज़

Advertisement
Advertisement