scorecardresearch
 
Advertisement

टी-20 क्रिकेट

टी-20 क्रिकेट

टी-20 क्रिकेट

टी-20 क्रिकेट

ट्वेंटी 20 या टी-20, क्रिकेट का एक छोटा खेल प्रारूप है (T20). पेशेवर स्तर पर, इसे इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने 2003 में इंटर-काउंटी प्रतियोगिता के लिए पेश किया था. एक ट्वेंटी 20 खेल में, दोनों टीमों की एक-एक पारी होती है, जो अधिकतम 20 ओवर तक खेली जाती है. प्रथम श्रेणी और लिस्ट ए क्रिकेट के साथ, ट्वेंटी 20 क्रिकेट के तीन मौजूदा रूपों में से एक है जिसे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने उच्चतम अंतरराष्ट्रीय या घरेलू स्तर पर मान्यता दी है.

एक ट्वेंटी-20 खेल लगभग चार घंटे में पूरा होता है, जिसमें प्रत्येक पारी लगभग 110 मिनट तक चलती है और पारी के बीच आधिकारिक 10 मिनट का ब्रेक होता है. यह खेल के पिछले रूपों की तुलना में बहुत छोटा है.  यह खेल क्रिकेट जगत में सफल रहा है. अधिकांश अंतरराष्ट्रीय दौरों पर कम से कम एक ट्वेंटी-20 मैच होता है और सभी टेस्ट खेलने वाले देशों में घरेलू कप प्रतियोगिता होती है (Twenty20 Match).

ईसीबी के मार्केटिंग मैनेजर स्टुअर्ट रॉबर्टसन (Stuart Robertson) ने पहली बार 2001 में काउंटी अध्यक्षों के लिए 20-ओवर-प्रति-पारी खेल का प्रस्ताव रखा था. उन्होंने नए प्रारूप को अपनाने के पक्ष में 11-7 वोट मिले. पहला आधिकारिक ट्वेंटी20 मैच 13 जून 2003 को ट्वेंटी 20 कप में इंग्लिश काउंटियों के बीच खेला गया था. लॉर्ड्स (Lord's) में 15 जुलाई 2004 को मिडलसेक्स और सरे लायंस (Surrey Lions) के बीच आयोजित पहले ट्वेंटी-20 मैच में 27,509 लोगों की भीड़ उमड़ी, जो मैदान पर किसी भी काउंटी क्रिकेट खेल के लिए सबसे अधिक भीड़ थी (First T20 Cricket Match).

2007 आईसीसी विश्व ट्वेंटी20 की लोकप्रियता के बाद कई टी20 लीग शुरू हुई. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) की शुरुआत की, जो अब सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है (largest cricket league, IPL).
 

और पढ़ें

टी-20 क्रिकेट न्यूज़

Advertisement
Advertisement