scorecardresearch
 
Advertisement

तापसी पन्नू

तापसी पन्नू

तापसी पन्नू

तापसी पन्नू, अभिनेत्री

तापसी पन्नू (Taapsee Pannu, Actress) एक भारतीय अभिनेत्री हैं जो मुख्य रूप से हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा की फिल्मों में अभिनय करती हैं. तापसी बॉलिवुड की सफल अभिनेत्रियों में से एक हैं. उन्हें अपनी सफल फिल्मों के लिए दो फिल्मफेयर पुरस्कार मिल चुके हैं. 

तापसी पन्नू का जन्म 1 अगस्त 1987 को नई दिल्ली (New Delhi) में हुआ था (Taapsee Pannu Date of Birth). उनके पिता दिलमोहन सिंह पन्नू और मां निर्मलजीत हैं (Taapsee Pannu Parents). वह पंजाबी मूल की है. उनकी एक छोटी बहन भी है जिनका नाम शगुन है (Taapsee Pannu Sister). उन्होंने अशोक विहार (Ashok Vihar) के माता जय कौर पब्लिक स्कूल में अपनी स्कूली शिक्षा ली और गुरु तेग बहादुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (Guru Tegh Bahadur Institute of Technology) से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में स्नातक किया है (Taapsee Pannu Education).

कुछ वर्षों तक मॉडलिंग करने के बाद, पन्नू ने 2010 की तेलुगु फिल्म झुमंडी नादम से अभिनय की शुरुआत की और बाद में 2011 की तमिल फिल्म, आदुकलम में अभिनय किया (Taapsee Pannu Debut in Tamil Film). उन्होंने डेविड धवन की कॉमेडी चश्मे बद्दूर (2013) से हिंदी फिल्म की शुरुआत की. उनकी फिल्मों में, बेबी (2015), पिंक (2016), द गाज़ी अटैक (2017), शबाना (2017), मुल्क (2018), मनमर्जियां (2018), बदला (2019), मिशन मंगल (2019) और सांड की आंख (2019) प्रमुख हैं (Taapsee Pannu Movies). उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (आलोचकों) का फिल्मफेयर पुरस्कार जीता साथ ही 2020 में,फिल्म थप्पड़ के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पहला फिल्मफेयर पुरस्कार मिला (Taapsee Pannu Awards) .

अभिनय के अलावा, पन्नू अपनी बहन शगुन और एक दोस्त के साथ द वेडिंग फैक्ट्री (The Wedding Factory) नाम से एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी चलाती हैं. वह बैडमिंटन फ्रेंचाइजी पुणे 7 एसेस (Pune 7 Aces) की मालिक भी हैं, जो प्रीमियर बैडमिंटन लीग (Premier Badminton League) में खेलती है.
 

और पढ़ें
Follow तापसी पन्नू on:

तापसी पन्नू न्यूज़

Advertisement
Advertisement