scorecardresearch
 
Advertisement

तहव्वुर राणा

तहव्वुर राणा

तहव्वुर राणा

तहव्वुर हुसैन राणा (Tahawwur Rana) पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक है, जो 26/11 मुंबई आतंकी हमलों में शामिल होने के आरोप में वांछित है. 2009 में, एफबीआई ने राणा को शिकागो से गिरफ्तार किया था. उन्हें 2013 में डेनमार्क में एक समाचार पत्र के कार्यालय पर हमले की योजना बनाने और आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा को सहायता प्रदान करने के आरोप में 14 साल की सजा सुनाई गई थी. भारत सरकार ने राणा के प्रत्यर्पण की मांग की थी, जिसे अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने जनवरी 2025 में मंजूरी दे दी. अब राणा को भारत लाने का मार्ग प्रशस्त हो गया है, जहां उन्हें 26/11 हमलों में उनकी भूमिका के लिए न्याय का सामना करना होगा.

तहव्वुरराणा ने पाकिस्तान में चिकित्सा की पढ़ाई की और पाकिस्तानी सेना में डॉक्टर के रूप में कार्य किया. 1997 में, राणा कनाडा चला गया और बाद में वहां की नागरिकता प्राप्त की. उसने 'फर्स्ट वर्ल्ड इमिग्रेशन सर्विसेज' नामक एक इमिग्रेशन सेवा कंपनी की स्थापना की, जिसकी एक शाखा मुंबई में भी थी.

राणा की दोस्ती डेविड कोलमैन हेडली (दाऊद गिलानी) से थी, जो पाकिस्तान के हसन अब्दाल कैडेट स्कूल में उसका सहपाठी था. हेडली ने 26/11 हमलों से पहले मुंबई की रेकी की थी, जिसमें राणा ने उसे फर्जी दस्तावेज और वीजा बनवाने में मदद की थी. एफबीआई की जांच में यह सामने आया कि हेडली ने मुंबई में राणा की ट्रैवल एजेंसी की शाखा 'फर्स्ट वर्ल्ड' का उपयोग करते हुए हमलों की साजिश रची थी. 

 

और पढ़ें

तहव्वुर राणा न्यूज़

Advertisement
Advertisement