scorecardresearch
 
Advertisement

तनीषा मुखर्जी

तनीषा मुखर्जी

तनीषा मुखर्जी

Actress

तनीषा मुखर्जी

भारत की लोकप्रिय फिल्म अभिनेत्री कोजोल (Kajol) की छोटी बहन तनीषा मुखर्जी (Tanishaa Mukerji) भी एक अभिनेत्री हैं. वे हिंदी, तेलुगु और तमिल फिल्मों में अभिनय करती हैं. उन्होंने 2003 में हिंदी फिल्म शिsss... से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की (Tanishaa Mukerji Debut Film). 

उनकी पहली हिट फिल्म राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Verma) की ‘सरकार’ थी (Tanishaa Mukerji Hit Film), जिसमें वो अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर की थीं. 2012 के रियलिटी शो बिग बॉस 7 में वह एक प्रतियोगी रही थीं. तनीषा पहली रनर-अप थीं (Tanishaa Mukerji in Bigg Boss 7).


वर्ष 1978 में जन्मी (Tanishaa Mukerji Age) तनीषा शोमू मुखर्जी और दिग्गज बॉलीवुड अभिनेत्री तनुजा की बेटी हैं. इनके पिता बंगाली और मां मराठी परिवार से ताल्लुक रखती हैं (Tanishaa Mukerji Parents).

विनय राय के साथ उनकी तमिल फिल्म उन्नाले उन्नाले बॉक्स ऑफिस पर सफल रही और उन्हें सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेत्री के लिए विजय अवार्ड्स में नामांकन मिला. 2005 में, उन्होंने नील एन निक्की में उदय चोपड़ा के साथ निकिता बख्शी उर्फ निक्की का मुख्य किरदार निभाया. उनकी फिल्मों में पॉपकॉर्न खाओ, मस्त हो जाओ, सरकार और टैंगो चार्ली, सरकार राज, तुम मिलो तो सही, अन्ना और कोड नाम अब्दुल (2021) प्रमुख है (Tanishaa Mukerji Movies). बाद में वो स्टैंड-अप कॉमेडी शो गैंग्स ऑफ हसीपुर (Tanishaa Mukerji in Gangs of Haseepur) में एक जज के रूप में टीवी पर दिखीं. 2016 में तनीषा ने फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 7 में भाग लिया और फाइनलिस्ट बनीं (Tanishaa Mukerji, Finalist of Fear Factor: Khatron Ke Khiladi 7).
 

और पढ़ें
Follow तनीषा मुखर्जी on:

तनीषा मुखर्जी न्यूज़

Advertisement
Advertisement