scorecardresearch
 
Advertisement

तनुजा

तनुजा

तनुजा

Actress

भारतीय सिनेमा की जानी मानी लोकप्रिय अभिनेत्री तनुजा (Tanuja) इस इस वक्त जुहू के एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है. उम्र से जुड़ी परेशानियों की वजह उनको आईसीयू में भर्ती कराया गया है. खबरों के अनुसार वह इस समय अंडर ऑब्जर्वेशन में हैं और पहले से बेहतर हैं. 

23 सितंबर 1943 को जन्मी तनुजा अभिनेत्री शोभना समर्थ और निर्माता कुमारसेन समर्थ की बेटी हैं. उनकी शादी फिल्म निर्माता शोमू मुखर्जी से हुई थी, जिनसे उनकी दो बेटियां, अभिनेत्री काजोल और तनीषा हैं (Tanuja Family). 

दो फिल्मफेयर की प्राप्तकर्ता पुरस्कार, तनुजा को मेमदीदी (1961), दिया नेया (1963), चांद और सूरज (1965), बहारें फिर भी आएंगी (1966), ज्वेल थीफ (1967), नई रोशनी (1967), एंटनी फ़िरंगी (फ़िल्म) (1967), प्रथम कदम फूल (1969), तीन भुवनेर पारे (1969), जीने की राह (1969), राजकुमारी (1970), हाथी मेरे साथी (1971), अनुभव (1971) , मेरे जीवन साथी (1972) और दो चोर (1972) जैसी हिंदी और बंगाली फिल्मों में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है. अभिनेता संजीव कुमार, राजेश खन्ना, धर्मेंद्र और उत्तम कुमार के साथ उनकी जोड़ी 1960 के दशक के अंत और 1970 के दशक की शुरुआत में लोकप्रिय थी (Tanuja Career).

और पढ़ें

तनुजा न्यूज़

Advertisement
Advertisement