scorecardresearch
 
Advertisement

तापी

तापी

तापी

तापी

तापी (Tapi) भारत के राज्य गुजरात (Gujarat) का एक जिला है. यह जिला गुजरात राज्य के दक्षिण-पूर्व भाग में स्थित है. जिले का प्रशासनिक मुख्यालय व्यारा शहर है. यह जिला उत्तर में नर्मदा, उत्तर-पश्चिम में सूरत, दक्षिण में नवसारी और डांग और पूर्व में महाराष्ट्र राज्य से घिरा हुआ है. इसका क्षेत्रफल 3,139 वर्ग किलोमीटर है (Geographical Area).            

तापी जिले के अंतर्गत कोई लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र (Parliamentary Constituency) नहीं है लेकिन 2 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र (Assembly Constituency) आते हैं. 

2011 की जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक तापी जिले की जनसंख्या (Population) लगभग 8 लाख है और यहां हर एक वर्ग किलोमीटर में 257 लोग रहते हैं. इस जिले का लिंग अनुपात (Sex Ratio) प्रति 1000 पुरुष 1007 महिला है. इस जिले की 68.26 फीसदी जनसंख्या साक्षर है जिसमें पुरूष साक्षरता दर 75.44 फीसदी और महिला साक्षरता दर 61.16 फीसदी है (Tapi Literacy).

27 सितंबर 2007 को, तत्कालीन सूरत जिले से अलग किए गए कुछ तालुकों से तापी जिले का गठन किया गया था. व्यारा तापी जिले का मुख्यालय है, जिसमें सात तालुका शामिल हैं - व्यारा, सोनगढ़, वालोद, उच्छल, डोलवन, कुकरमुंडा और निजार. बड़ौदा की रियासत जिसे गायकवाड़ कहा जाता है, ने व्यारा शहर पर शासन किया था. गुजरात राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अमरसिंह चौधरी (2003 में निधन) का जन्म व्यारा में हुआ था (History of Tapi).
 
तापी जिले में घने जंगल हैं और यहां बड़े स्तर पर बांस के पैदावार होते हैं. यहां के दर्शनीय स्थलों में फोर्ट सोनगढ़, हिंदुस्तान ब्रिज, देसवाड़ा बांध, तापी नदी, उकाई बांध, गौमुख शामिल हैं (Tourist Places of Tapi).
 

और पढ़ें

तापी न्यूज़

Advertisement
Advertisement