टाटा अविन्य
Tata Motors अपनी नई कॉन्सेप्ट कार Tata Avinya ले कर आ रही है. इस कार को एक शानदार डिजाइन दिया गया है. साथ ही इसका माइलेज भी काफी अच्छा है. यह इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में 500 किमी की रेंज देती है. इसे चार्ज करने में भी ज्यादा समय नहीं लगता, यह कुछ ही मिनट चार्ज हो जाती है. टाटा मोटर्स का कहना है कि Tata Avinya को अगर फास्ट चार्जिंग स्टेशन पर चार्ज किया जाए तो ये महज 30 मिनट के चार्जिंग टाइम में ही कम से कम 500 किमी की रेंज देगी (Tata Avinya Charging). इस कार को अल्ट्रा-फास्ट चार्ज कैपेबिलिटी से लैस बनाया है. टाटा की यह कॉन्सेप्ट कार Gen 3 आर्किटेक्चर पर बेस्ड है. ये कंपनी का Pure Electric Vehicle प्लेटफॉर्म है. टाटा अविन्य 2025 तक मार्केट में लॉन्च होगी (Tata Avinya in Market).
टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक गाड़ियों में भी अपनी पहचान बखूबी बना रही है. पहले इस कंपनी को टाटा इंजीनियरिंग और लोकोमोटिव कंपनी (TELCO) के रूप में जाना जाता था. इस कंपनी की स्थापना 1945 में लोकोमोटिव के निर्माता के रूप में की गई थी. कंपनी ने 1954 में डेमलर-बेंज एजी के सहयोग से अपना पहले कमर्शियल वेहिकल का निर्माण किया था. टाटा मोटर्स ने 1988 में टाटामोबाइल के लॉन्च के साथ यात्री वाहन बाजार में प्रवेश किया. उसके बाद, 1991 में टाटा सिएरा के साथ स्वदेशी ऑटोमोबाइल विकसित करने की क्षमता हासिल करने वाला पहला भारतीय निर्माता बना. 1998 में, टाटा ने पहली पूरी तरह से स्वदेशी भारतीय यात्री कार, इंडिका लॉन्च की, और 2008 में, दुनिया की सबसे सस्ती कार टाटा नैनो लॉन्च की. टाटा मोटर्स ने 2004 में दक्षिण कोरियाई ट्रक निर्माता देवू कमर्शियल वेहिकल कंपनी का अधिग्रहण किया. टाटा मोटर्स जगुआर लैंड रोवर की मूल कंपनी है. कंपनी ने 2008 में फोर्ड से जगुआर और लैंड रोवर का अधिग्रहण किया (Tata Motors History).
.
टाटा मोटर्स ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो (BMGE 2025) में अपने नए Avinya X कॉन्सेप्ट को शोकेस किया है. ये कंपनी के पोर्टफोलियो की सबसे महंगी इलेक्ट्रिक कार होगी. इसे जगुआर लैंडरोवर के EMA प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा रहा है. देखें कैसी है ये इलेक्ट्रिक एसयूवी.