scorecardresearch
 
Advertisement

टाटा कर्व

टाटा कर्व

टाटा कर्व

टाटा कर्व

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपनी नई कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी टाटा कर्व (Tata Curvv) लेकर आने वाली है. इसका डिजाइन काफी यूनीक रखा गया है. Tata Curvv का लुक को सिंपल रखने की कोशिश की गई है. टाटा मोटर्स के मुताबिक यह एक पॉवरफुल SUV है.

टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक गाड़ियों में भी अपनी पहचान बखूबी बना रही. पहले इस कंपनी को टाटा इंजीनियरिंग और लोकोमोटिव कंपनी (TELCO) के रूप में जाना जाता था. इस कंपनी की स्थापना 1945 में लोकोमोटिव के निर्माता के रूप में की गई थी. कंपनी ने 1954 में डेमलर-बेंज एजी के सहयोग से अपना पहले कमर्शियल वेहिकल का निर्माण किया था. टाटा मोटर्स ने 1988 में टाटामोबाइल के लॉन्च के साथ यात्री वाहन बाजार में प्रवेश किया. उसके बाद, 1991 में टाटा सिएरा के साथ  स्वदेशी ऑटोमोबाइल विकसित करने की क्षमता हासिल करने वाला पहला भारतीय निर्माता बना. 1998 में, टाटा ने पहली पूरी तरह से स्वदेशी भारतीय यात्री कार, इंडिका लॉन्च की, और 2008 में, दुनिया की सबसे सस्ती कार टाटा नैनो लॉन्च की. टाटा मोटर्स ने 2004 में दक्षिण कोरियाई ट्रक निर्माता देवू कमर्शियल वेहिकल कंपनी का अधिग्रहण किया. टाटा मोटर्स जगुआर लैंड रोवर की मूल कंपनी है. कंपनी ने 2008 में फोर्ड से जगुआर और लैंड रोवर का अधिग्रहण किया (Tata Motors History).
 

और पढ़ें

टाटा कर्व न्यूज़

Advertisement
Advertisement