scorecardresearch
 
Advertisement

टेक्नो फैंटम X2

टेक्नो फैंटम X2

टेक्नो फैंटम X2

टेक्नो फैंटम एक्स (Tecno Phantom X), एक एंड्रॉइड स्मार्टफोन है. इस डिवाइस को पहली बार 1 जुलाई 2021 को लॉन्च किया गया था. मोबाइल फोन 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट 6.80-इंच डिस्प्ले स्क्रीन के साथ उपलब्ध है. Tecno Phantom X2 Pro में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 9000 प्रोसेसर है. इसमें 12GB रैम है साथ ही, 5160mAh बैटरी है. यह हैंडसेट प्रोपराइटरी क्विक चार्जिंग को सपोर्ट करता है.

Tecno Phantom X, Tecno Phantom 9 का अगला सीरीज है, जो OS, बैटरी, कैमरा, डिजाइन, स्टोरेज और मेमोरी सहित कई खूबियों के साथ आता है. इस फोन को भारत में जनवरी 2023 में लॉन्च किया जा रहा है (Tecno Phantom X2 Launched in India). 

डिवाइस में MediaTek Helio G95 सिस्टम-ऑन-चिप का उपयोग किया गया है. इसमें 1080p सपोर्ट के साथ AMOLED डिस्प्ले और 6.7-इंच का डिस्प्ले साइज है. टेक्नो फैंटम एक्स2 में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर है. डिवाइस में कर्व्ड एज डिस्प्ले, OLED पैनल है और यह 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. इसमें 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ 1080 × 2340 रेजोल्यूशन की सुविधा है. डिवाइस में नॉन रिमूवल 4700 mAh Li-Po बैटरी है, जो USB-C पर 33W तक वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है (Tecno Phantom X2 Features).

और पढ़ें

टेक्नो फैंटम X2 न्यूज़

Advertisement
Advertisement