scorecardresearch
 
Advertisement

तेजस फाइटर जेट

तेजस फाइटर जेट

तेजस फाइटर जेट

तेजस फाइटर जेट

तेजस (Tejas) एक भारतीय फाइटर जेट है (Indian Fighter Jet) जो  सिंगल इंजन, डेल्टा विंग, मल्टीरोल लाइट फाइटर है. इसे एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (DA) ने भारतीय वायु सेना और भारतीय वायु नौसेना के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के एयरक्राफ्ट रिसर्च एंड डिजाइन सेंटर (ARDC) के सहयोग से डिजाइन किया है. 

यह हल्के लड़ाकू विमान (LCA) है, जो 1980 के दशक में भारत के पुराने मिग-21 (MIG 21) लड़ाकू विमानों को बदलने के लिए शुरू हुआ था. 2003 में, LCA को आधिकारिक तौर पर "Tejas" नाम दिया गया था. यह समकालीन सुपरसोनिक लड़ाकू विमानों की अपनी श्रेणी में सबसे छोटा और हल्का है. पहला तेजस स्क्वाड्रन 2016 में शुरू हुआ था (First Tejas).

तेजस के वर्तमान में तीन मॉडल हैं - तेजस मार्क 1, मार्क 1 ए और ट्रेनर एडिशन (Models of Tejas). IAF ने वर्तमान में तेजस ट्रेनर विमान सहित 40 तेजस मार्क 1 और 83 तेजस मार्क 1A का ऑर्डर दिया है. IAF की योजना सभी प्रकार के 324 विमान खरीदने की है, जिसमें तेजस मार्क 2 भी शामिल है जिसे वर्तमान में HAL द्वारा विकसित किया जा रहा है (Tejas in India).
 

और पढ़ें

तेजस फाइटर जेट न्यूज़

Advertisement
Advertisement