scorecardresearch
 
Advertisement

तेजस्वी सूर्या

तेजस्वी सूर्या

तेजस्वी सूर्या

तेजस्वी सूर्या, राजनेता
 
लक्य सूर्यनारायण तेजस्वी सूर्या (Tejasvi Surya) एक भारतीय राजनीतिज्ञ (Indian politician), आरएसएस के स्वयंसेवक (RSS swayamsevak) और वकील हैं और 17वीं लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी के सांसद (MP, Bharatiya Janata Party) हैं. वह बेंगलुरू दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं ( Bangalore South Constituency). वह 26 सितंबर 2020 से भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष भी हैं (President of  Bharatiya Janata Yuva Morcha).

तेजस्वी सूर्या का जन्म 16 नवंबर 1990 (Surya Date of Birth) को बैंगलोर, कर्नाटक में माता राम और पिता एल.ए. सूर्यनारायण के घर हुआ था. सूर्या ने 9 साल की उम्र में, सेंट पॉल स्कूल में पढ़ते हुए अपनी पेंटिंग बेचकर मिली राशि को  सेना के कारगिल फंड में दान कर दी थी. उन्हें अंग्रेजी में रचनात्मक लेखन के लिए 2001 में राष्ट्रीय बालश्री सम्मान मिला. बाद में, उन्होंने बैंगलोर इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज से एलएलबी की डिग्री ली (Surya Education). वे कर्नाटक संगीत में प्रशिक्षित हैं और अराइज इंडिया नामक एक गैर सरकारी संगठन के मालिक हैं. सूर्या बी आर अंबेडकर, वीर सावरकर ( B. R. Ambedkar, Veer Savarkar) को बचपन से ही अपनी प्रेरणा मानते हैं.

तेजस्वी सूर्या ने 2019 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के बी के हरिप्रसाद को हराकर बेंगलुरू दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव जीता. वह 28 साल, 6 महीने, 7 दिन की उम्र में पदभार ग्रहण किया और भाजपा का प्रतिनिधित्व करने वाले सबसे कम उम्र के सांसद बने.
सूर्या ने 17 जून 2019 को एक सांसद के रूप में शपथ ली. वह लगातार परीक्षाओं में भाषाओं से जुड़ी समस्याएं, अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों की बढ़ती आमद से पैदा मुश्किलों, राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) का विस्तार और पवित्र हिंदू स्थलों को तोड़े जाने जैसे संवेदनशील मुद्दों पर संसद में सवाल उठाते रहे हैं (Surya Political Career). 

सूर्या हिंदुत्व के समर्थक हैं (staunch advocate of Hindutva). वह इसका श्रेय स्वामी विवेकानंद, अरबिंदो और वीर सावरकर से मिली प्रेरणा को देते हैं. वह आरएसएस स्वयंसेवक भी हैं. एक अन्य अवसर पर, उन्होंने कहा था कि “भाजपा को बिना किसी खेद के हिंदुओं के लिए एक पार्टी बननी चाहिए.”

उनका ऑफिशियल ट्विटर हैंडल @Tejasvi_Surya है. उनके फेसबुक पेज का नाम Tejasvi Surya है. वे इंस्टाग्राम पर tejasvisurya यूजरनेम से एक्टिव हैं.
 

और पढ़ें

तेजस्वी सूर्या न्यूज़

Advertisement
Advertisement