फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' (Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya) में शाहिद कपूर और कृति सेनन पहली बार एक साथ नजर आ रहे हैं. मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियोज के तहत निर्मित, यह फिल्म अमित जोशी और आराधना साह द्वारा लिखित और निर्देशित है. उनके निर्देशन में यह पहली फिल्म है.
फिल्म 9 फरवरी 2024 को रिलीज होने वाली है. फिल्म की कहानी आर्यन और सिफरा की है, जिनकी मुलाकात होती है और दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगते हैं. आर्यन, सिफरा को अपने परिवार से मिलवाने का फैसला करते हुए मुसीबत में पड़ जाता है क्योंकि उसे पता चलता है कि सिफरा वास्तव में एक ह्यूमनॉइड एंड्रॉइड रोबोट है (Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Release Date).
'आर्टिकल 370' ने पहले वीकेंड में शाहिद की फिल्म की बराबरी कर ली है. फाइनल कलेक्शन सामने आने पर दोनों फिल्मों का फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन ऑलमोस्ट बराबर नजर आएगा. 'फाइटर' के बाद ये दोनों फिल्में बॉलीवुड के लिए बॉक्स ऑफिस पर दमदार वीकेंड लेकर आई हैं.
फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया की लीड ऐक्ट्रेस कृति सेनन ने AI Anchor सना से खास बातचीत की है. कृति ने फिल्म के बारे में आज तक की AI एंकर सना से खास बातचीत की है. कृति ने फिल्म के बारे में कई खास बातें बताई हैं. आइए देखते हैं ये खास इंटरव्यू
शाहिद की पिछली फिल्म 'जर्सी' लॉकडाउन के कारण टलती चली गई थी और जब रिलीज हुई तो 'KGF 2' की आंधी के बीच आ गई. 'जर्सी' को तारीफ तो मिली मगर बॉक्स ऑफिस पर कमाई नहीं. अब नजरें इस बात पर हैं कि क्या 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' उनकी अगली हिट बन पाएगी?
फैमिली ऑडियंस को अपील करने की वजह से ही इस फिल्म को पहले ही दिन से दमदार शुरुआत मिली. आगे भी फिल्म को अच्छी जंप मिली और अब संडे की ट्रेड रिपोर्ट्स भी कह रही हैं कि फिल्म अच्छी स्पीड से आगे बढ़ रही है.
फैमिली ऑडियंस को अपील करने की वजह से ही इस फिल्म को पहले ही दिन से दमदार शुरुआत मिली. आगे भी फिल्म को अच्छी जंप मिली और अब संडे की ट्रेड रिपोर्ट्स भी कह रही हैं कि फिल्म अच्छी स्पीड से आगे बढ़ रही है.
'तेरी बातों में ऐसा उलझा' जिया में शाहिद कपूर लंबे समय बाद एक रॉम-कॉम कहानी के साथ आ रहे हैं और ऑलमोस्ट एक दशक बाद पर्दे पर डांस करते नजर आ रहे हैं. कृति के साथ उनकी जोड़ी को जनता ट्रेलर देखने के बाद से ही पसंद कर रही है.
शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' रिलीज हो गई है. इसकी कहानी आर्यन नाम के रोबॉटिक्स इंजीनियर और सिफरा नाम की रोबोट पर आधारित है. आर्यन को सिफरा से प्यार हो जाता है और वो सारे सेंस भुलाकर उससे शादी करता है. कैसी है ये फिल्म जानें हमारे रिव्यू में.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' के सेक्स सीन्स पर सीबीएफसी ने कैंची चलाई है. उन्होंने फिल्म में इन सीन्स को 25% तक काट दिया है. साथ ही इसके इंटीमेट सीन के 9 सेकेंड को सेंसर किया गया है.