scorecardresearch
 
Advertisement

थंगालान | मूवी

थंगालान | मूवी

थंगालान | मूवी

थंगालान (Thangalaan) एक अपकमिंग तमिल फिल्म है.इसके निर्देशक पा. रंजीत हैं और स्टूडियो ग्रीन, नीलम प्रोडक्शंस और जियो स्टूडियो के तहत निर्माण किया गया है. फिल्म में विक्रम के साथ मालविका मोहनन, पार्वती थिरुवोथु, डैनियल कैल्टागिरोन, हरि कृष्णन अंबुदुरई, वेट्टई मुथुकुमार, अर्जुन अंबुदन और संपत राम हैं.

थंगालान को दुनिया भर में 15 अगस्त 2024 को रिलीज किया जाना है. यह 3डी में भी रिलीज होगा.

फिल्म की घोषणा दिसंबर 2021 में की गई थी. यह अभिनेता विक्रम की 61वीं फिल्म है. इसकी फिल्मांकन के लिए में चेन्नई, आंध्र प्रदेश, मदुरै और कर्नाटक के शहरों को चुना गया था. फिल्म में संगीत जी.वी. प्रकाश कुमार ने दिया है, जबकि छायांकन और संपादन ए. किशोर कुमार और सेल्वा आरके ने किया है.

 

और पढ़ें

थंगालान | मूवी न्यूज़

Advertisement
Advertisement