scorecardresearch
 
Advertisement

थैंक गॉड

थैंक गॉड

थैंक गॉड

थैंक गॉड

थैंक गॉड (Thank God) एक हिंदी भाषा की फैंटेसी कॉमेडी फिल्म है (Comedy Film). इस फिल्म के निर्माता टी-सीरीज (T Series) और मारुति इंटरनेशनल (Maruti International) हैं (Thank God Production) और इंद्र कुमार (Indra Kumar) इसके लेखक और निर्देशिक है (Thank God Writer and Director). फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgn), सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) हैं. यह फिल्म दिवाली के अवसर पर 25 अक्टूबर 2022 को रिलीज की जाएगी (Thank God Release Date).

फिल्म की आधिकारिक घोषणा 7 जनवरी 2021 को की गई थी. फिल्म की फोटोग्राफी 21 जनवरी 2021 को मुंबई में शुरू हुई और 11 जनवरी 2022 को पूरी हुई थी (Thank God Photography and Shooting). गाने तनिष्क बागची (Tanishk Bagchi), रोचक कोहली, आनंद राज आनंद (Anand Raj Anand) और चमथ संगीत ने तैयार किया हैं (Thank God music). गीत मनोज मुंतशिर, रश्मि विराग, समीर, दुलन एआरएक्स और मेलो डी ने लिखें हैं. फिल्म का स्कोर अमर मोहिले ने दिया है. इस फिल्म गीत "मानिके" में "मानिके मैज हिते" का रीमेक संस्करण है, जिसे योहानी ने ही गाया है (Thank God Song of Yahani).

थैंक गॉड फिल्म में अजय देवगन चित्रगुप्त भगवान का किरदार निभा रहे हैं. सिद्धार्थ मल्होत्रा अयान कपूर के रूप में और रकुल प्रीत सिंह रूही कपूर के रूप में नजर आएंगे (Thank God Stars Role).

और पढ़ें

थैंक गॉड न्यूज़

Advertisement
Advertisement