scorecardresearch
 
Advertisement

द आर्चीज

द आर्चीज

द आर्चीज

Film

'द आर्चीज' (The Archies) एक आगामी हिंदी फिल्म है. फिल्म की निर्देशक जोया अख्तर (Zoya Akhtar) हैे. फिल्म में नए स्टारकिड्स को लॉन्च किया गया है, जिमसें शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान (Suhan Khan), श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर (Khushi Kapoor), अमिताभ बच्चन के नाती यानी श्वेता बच्चन के बेटे अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) शामिल हैं. साथ ही, सिंगर वेदांग रैना (Vedant Raina) भी है, जिन्हें कई बार खुशी कपुर के साथ देखा गया है.


द आर्चीज के ट्रेलर का प्रीमियर कलाकारों के साथ ब्राजील में टुडुम कार्यक्रम में किया गया था (The Archies Trailer). वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए, नेटफ्लिक्स माडिया ने लिखा, 'आपने कॉमिक्स में, किताबों में और यहां तक कि रिवरडेल में गैंग देखा है - लेकिन इस बार, आप उन्हें घर के करीब देखेंगे! 60 के दशक में स्थापित, द आर्चीज एक ऐसी दुनिया बनाता है जो परिचित और नई दोनों है.' (The Archies Netflix)

और पढ़ें

द आर्चीज न्यूज़

Advertisement
Advertisement