scorecardresearch
 
Advertisement

द दिल्ली फाइल्स

द दिल्ली फाइल्स

द दिल्ली फाइल्स

द दिल्ली फाइल्स

बॉलीवुड फिल्म द दिल्ली फाइल्स (The Delhi Files) विवेक अग्निहोत्री की अनकही कहानियों की सीरीज में तीसरी फिल्म होगी जिसकी घोषणा उन्होंने 13 सितंबर 2021 को की गई थी. इस फिल्म के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री (Vivek Ranjan Agnihotri) हैं (Director of The Delhi Files). प्रोडक्शन हाउस अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स का है (The Delhi Files Production) और इसके निर्माता अभिषेक अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल, विवेक रंजन अग्निहोत्री और अभिनेत्री पल्लवी जोशी हैं (The Delhi Files Producers). पल्लवी जोशी ने फिल्म में मुख्य भूमिका भी निभाई है (The Delhi Files Actor).

इस कड़ी में विवेक की पहली फिल्म द ताशकंद फाइल्स थी जो सत्य के अधिकार पर आधारित थी. उनकी दूसरी फिल्म द कश्मीर फाइल्स थी जो राइट टू जस्टिस पर आधारित थी और अब उनकी तीसरी फिल्म द डेल्ही फाइल्स होगी जो राइट टू लाइफ पर आधारित होगी (The Delhi Files).

इस फिल्म के पोस्टर में भारत के अशोक चिन्ह में एक सिख बच्चा दिखाई दे रहा है जो लाल रंग में है (The Delhi Files first Look). 

 

और पढ़ें

द दिल्ली फाइल्स न्यूज़

Advertisement
Advertisement