scorecardresearch
 
Advertisement

द कपिल शर्मा शो

द कपिल शर्मा शो

द कपिल शर्मा शो

द कपिल शर्मा शो 

द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन (Sony entertainment Television) पर प्रसारित हिंदी भाषा का एक भारतीय स्टैंड-अप कॉमेडी और टॉक शो है (Hindi Comedy Show). एक हास्य कार्यक्रम के रूप में यह पूरे भारत और दुनिया के तमाम हिंदी भाषी लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय है. कपिल शर्मा इस कार्यक्रम के होस्ट हैं. इस शो के पहले सीजन का प्रीमियर 23 अप्रैल 2016 को हुआ था (The Kapil Sharma Show Premier). यह सीरीज शांतिवन नॉन को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी में शर्मा और उनके पड़ोसियों के इर्द-गिर्द घूमती है. शो का फिल्मांकन गोरेगांव पूर्व, मुंबई में स्थित फिल्म सिटी में होता है (The Kapil Sharma Show Shoot and Production Studio). शो के पहले सीज़न का निर्माण शर्मा के बैनर K9 प्रोडक्शंस ने फ्रेम्स प्रोडक्शंस के सहयोग से किया था, जबकि दूसरे और तीसरे सीज़न को K9 प्रोडक्शंस और TEAM ने बतौर क्रिएटिव पोड्यूसर अपना योगदान दिया (The Kapil Sharma Show Producers).

इस सीरीज का फॉर्मेट काफी हद तक कॉमेडी नाइट्स विद कपिल के समान है. यह शो कपिल शर्मा और उनकी हास्य कलाकारों की टीम के इर्द-गिर्द घूमता है, जिसमें सुमोना चक्रवर्ती, कीकू शारदा, चंदन प्रभाकर, कृष्णा अभिषेक, भारती सिंह और रोशेल राव शामिल हैं. ये तमाम कलाकार इस कार्यक्रम में शांतिवन नॉन-कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी के निवासियों की भूमिका निभाते हैं (The Kapil Sharma Show Cast and Actors). 

आम तौर पर हर एपिसोड दो भागों में सामने आता है जिसमें पहला भाग शो के अभिनेताओं द्वारा बनाई गई कॉमिक स्किट और दूसरा भाग सेलिब्रिटी इंटरव्यू होता है. इस कार्यक्रम में कई क्षेत्रों की लोकप्रिय हस्तियां बतौर मेहमान नजर आते हैं (The Kapil Sharma Show Format). पहले नवजोत सिंह सिद्धू शो के जज थे, लेकिन 16 फरवरी 2019 के बाद उनकी जगह अर्चना पूरन सिंह ने ले ली (The Kapil Sharma Show Judge).

द कपिल शर्मा शो में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी और दीपिका पादुकोण जैसी फिल्मी हस्तियों से लेकर, विराट कोहली, सानिया मिर्जा और साइना नेहवाल जैसे नामचीन स्पोर्ट्सस्टार बतौर गेस्ट कई बार शिरकत कर चुके हैं (The Kapil Sharma Show Guests).
 

और पढ़ें

द कपिल शर्मा शो न्यूज़

Advertisement
Advertisement