scorecardresearch
 
Advertisement

द कश्मीर फाइल्स

द कश्मीर फाइल्स

द कश्मीर फाइल्स

द कश्मीर फाइल्स

11 मार्च 2022 को रिलीज हुई फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files), 1990 में कश्मीर विद्रोह के दौरान कश्मीरी हिंदुओं के पलायन पर आधारित एक फिल्म है. इस फिल्म के लेखक और निर्देशक विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) है. इस फिल्म में अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher), दर्शन कुमार (Darshan Kumar), मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) और अभिनेत्री पल्लवी जोशी (Pallavi Joshi) हैं. कम बजट में बनी ये फिल्म रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर चुकी है. द कश्मीर फाइल्स को दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है (The Kashmir File Box office collection ). 

12 मार्च को, निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री, उनकी पत्नी और अभिनेत्री पल्लवी जोशी और फिल्म के निर्माता अभिषेक सहित फिल्म की टीम ने भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. प्रधान मंत्री ने उन्हें बधाई दी और फिल्म की सराहना की (PM Narendra Modi appreciated The Kashmir Files Team).

इस फिल्म को हरियाणा, मध्य प्रदेश, गुजरात, और कर्नाटक में टैक्स फ्री कर दिया गया (The Kashmir Files tax Free). 

भारत की धरती पर स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के साथ हुए अत्याचार को फिल्माया गया है. फिल्म की शूटिंग के दैरान निर्देशक विवेक अग्निहोत्री और पल्लवी जोशी के खिलाफ फतवा भी जारी किया गया था. विवेक के मुताबिक वो इस फिल्म का प्रमोशन कपिल शर्मा शो पर करना चाहते थे लेकिन कपिल ने मना कर दिया (Kapil Sharma Rejected to Promote Film The Kashmir Files).

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद, कश्मीर पर आधारित यह पहली फिल्म है (Jammu-Kashmir Article 370).
 

और पढ़ें

द कश्मीर फाइल्स न्यूज़

Advertisement
Advertisement