scorecardresearch
 
Advertisement

द केरल स्टोरी

द केरल स्टोरी

द केरल स्टोरी

द केरल स्टोरी

द केरल स्टोरी (The Kerala Story, Film) एक हिंदी फिल्म है. 3 नवंबर 2022 को इसका टीजर जारी किया गया था (The Kerala Story Teaser). विपुल अमृतलाल शाह इस फिल्म के निर्मिता हैं (The Kerala Story Producer) और सुदीप्तो सेन इसके निर्देशिक हैं (The Kerala Story Director). इस फिल्म में अदा शर्मा (Adah Sharma) ने मुख्य भुमिका निभाई है (The Kerala Story Star). 

फिल्म केरल की 32000 महिलाओं की कहानियों पर आधारित है, जिन्हें इस्लामिक स्टेट्स ऑफ इराक एंड सीरिया (ISIS) आतंकवादी रैंक में शामिल होने के लिए कट्टरपंथी बनाया गया था (The Kerala Story Story).

टीजर में दिखाया गया है कि अभिनेत्री अदा शर्मा, अपना परिचय शालिनी उन्नीकृष्णन के रूप में देती है, जो एक नर्स बनना चाहती थी. लेकिन उनको जबरन इस्लाम में परिवर्तित कर दिया गया था. फिर वह आतंकवादी बन गई और उनके जैसे हजारो महिलाओं का धार्मिक रूपांतरण कर ISIS में शामिल किया गया (The Kerala Story, based on Terrorism ).

मार्च 2022 में फिल्म की घोषणा की गई थी. विपुल शाह ने कहा था कि इस फिल्म में मानवीय त्रासदी को दिखाया गया है, जो बहुत यथार्थवादी, निष्पक्ष और चित्रित घटनाओं को दर्शाता है (The Kerala Story Announcement).

और पढ़ें

द केरल स्टोरी न्यूज़

Advertisement
Advertisement