द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट
द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट (The Legend of Maula Jatt) पाकिस्तानी पंजाबी भाषा की एक्शन ड्रामा फिल्म है (Pakistani Film), जो अक्टूबर 2022 में रिलीज हुई. इसके निर्देशक और लेखक बिलाल लशारी हैं (The Legend of Maula Jatt Writer and Director). यह 1979 की पाकिस्तानी कल्ट क्लासिक फिल्म मौला जट्ट का रीमेक है. इसका निर्माण लशारी फिल्म्स एंड इनसाइक्लोमीडिया के बैनर तले अम्मारा हिकमत और डॉ. असद जमील खान ने किया (The Legend of Maula Jatt Production). यह फिल्म नासिर अदीब के पात्रों और कहानियों पर आधारित है (The Legend of Maula Jatt Story). फिल्म में हमजा अली अब्बासी (Hamza Ali Abbasi), हुमैमा मलिक और माहिरा खान (Mahira Khan) के साथ फवाद खान (Fawad Khan) मुख्य किरदार में हैं.
मौला जट्ट रीमेक की घोषणा दिसंबर 2013 में निर्देशक बिलाल लशारी ने की थी. इसकी प्रिंसिपल फोटोग्राफी जनवरी 2017 में शुरू हुई और जून 2019 में समाप्त हुई. फिल्म को 2019-2020 के दौरान अलग अलग तारीखों पर रिलीज करने की कोशिश की गई पर कॉपीराइट से संबंधित मुद्दों और COVID-19 महामारी के कारण इसमें देरी होती रही. फिल्म को पाकिस्तान की अब तक की सबसे महंगी फिल्म बताया गया है. इस फिल्म के म्यूजिक डाइरेक्टर सरमद गफूर हैं (The Legend of Maula Jatt Musice Director).
द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट का प्रीमियर 12 अक्टूबर 2022 को लाहौर के क्यू सिनेमा में हुआ और 13 अक्टूबर 2022 को पाकिस्तान में रिलीज किया गया (The Legend of Maula Jatt Release Date).
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता अमय खोपकर ने साफ कह दिया कि किसी भी पाकिस्तानी फिल्म को भारत में रिलीज नहीं होने देंगे. इतना ही नहीं, अगर कोई पाकिस्तानी एक्टर अपनी फिल्म के प्रचार के लिए भारत आया तो उसके हाथ पैर-तोड़ दिए जाएंगे.
फवाद खान स्टारर द लीजेंड ऑफ मौला जट 13 अक्टूबर को पाकिस्तान और देश-विदेश के थियेटर्स में रिलीज की गई थी. लेकिन फिल्म का जलवा अभी तक कायम है. ये फिल्म पाकिस्तान के इतिहास की सबसे महंगी फिल्मों में शुमार है. लॉलीवुड की सबसे बड़ी बजट वाली इस फिल्म को बिलाल लाशरी ने डायरेक्ट किया है.