scorecardresearch
 
Advertisement

द रोड

द रोड

द रोड

द रोड (The Road) एक आगामी तमिल भाषा की ड्रामा फिल्म है (Tamil Film), जिसके निर्देशक अरुण वसीगरन हैं और एएए सिनेमा द्वारा निर्मित है (Director and Producer of The Road). इस फिल्म में तृषा (Trisha), शबीर (Shabeer), संतोष प्रताप, मिया जॉर्ज, एम एस भास्कर, वेला राममूर्ति, और नेघा शाहीन ने अभिनय किया है (The Road Star Cast).

फिल्म के शीर्षक का खुलासा 25 अप्रैल 2022 को किया गया था. साथ ही, कलाकारों की घोषणा भी की गई थी. फिल्म जुलाई 2022 में लगभग पूरी हो चुकी थी. निर्देशक ने पुष्टि की कि तृषा फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रही हैं. अभिनेत्री तृषा के बर्थडे पर फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया गया था (The Road First Look).

और पढ़ें

द रोड न्यूज़

Advertisement
Advertisement