scorecardresearch
 
Advertisement

द वैक्सीन वॉर

द वैक्सीन वॉर

द वैक्सीन वॉर

Film

'द वैक्सीन वॉर' (The Vaccine War) एक अपकमिंग हिंदी फिल्म है, जो भारत में COVID-19 महामारी के दौरान कोवैक्सिन के विकास की सच्ची कहानी पर आधारित है. इसके निर्देशक विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) हैं और पल्लवी जोशी (Pallavi Joshi) फिल्म की निर्मित हैं. इसमें नाना पाटेकर (Nana Patekar), पल्लवी जोशी, राइमा सेन, अनुपम खेर (Anupam Kher), गिरिजा ओक, निवेदिता भट्टाचार्य, सप्तमी गौड़ा और मोहन कपूर हैं. 

फिल्म 28 सितंबर 2023 को रिलीज होने वाली है. इसे हिंदी, अंग्रेजी, बंगाली, मराठी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, पंजाबी, मलयालम, गुजराती और भोजपुरी सहित ग्यारह भारतीय भाषाओं में रिलीज करने की योजना है (The Vaccine War Release Date).

यह फिल्म उथल-पुथल भरी कोविड-19 महामारी के दौरान वैज्ञानिक और चिकित्सा समुदायों की प्रतिबद्धता पर आधारित है.

भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस पर टीजर के साथ ही रिलीज डेट की घोषणा की गई थी. आधिकारिक ट्रेलर 12 सितंबर, 2023 को जारी किया गया था.

और पढ़ें

द वैक्सीन वॉर न्यूज़

Advertisement
Advertisement