scorecardresearch
 
Advertisement
  • Hindi News
  • Topic
  • वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (The World Economic Forum 2023) एक अंतरराष्ट्रीय गैर-सरकारी संगठन है, जो स्विट्जरलैंड के जिनेवा में स्थित है (WEF, Switzerland, Geneva). इसकी स्थापना 24 जनवरी 1971 को जर्मन इंजीनियर और अर्थशास्त्री क्लॉस श्वाब ने की थी (Foundation of WEF). WEF के 1,000 सदस्य कंपनियां है जो लगभग पांच अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक सार्वजनिक सब्सिडी के साथ काम करती है. इसका मिशन है- "व्यापार, राजनीतिक, अकादमिक, और समाज के अन्य नेताओं को वैश्विक, क्षेत्रीय और उद्योग एजेंडे को संलग्न करके दुनिया की स्थिति में सुधार करना".

WEF की वार्षिक बैठक ज्यादातर जनवरी के अंत में स्विट्जरलैंड के रिसॉर्ट दावोस में की जाती है. इस बैठक में लगभग 3,000 भुगतान करने वाले सदस्यों और चयनित प्रतिभागी को एक साथ जुटते हैं. इनमें निवेशक, व्यापारिक नेता, राजनीतिक नेता, अर्थशास्त्री, मशहूर हस्तियां और पत्रकार शामिल होते हैं. यह बैठक, वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करने के लिए पांच दिनों तक चलती है.

और पढ़ें

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम न्यूज़

Advertisement
Advertisement