थॉमस कप 2022
थॉमस कप 2022 (Thomas Cup) का खिताब भारतीय बैटमिंटन टीम ने जीता (India Win 2022 Thomas Cup). भारत ने फाइनल मैच में 14 बार के चैंपियंस इंडोनेशिया को हराकर इतिहास रचा (India Beat Indonesia at 2022 Thomas Cup Finals). इस टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार फाइनल में जगह बनाते हुए, खिताबी जंग को भारतीय शटलर्स ने 3-0 से अपने नाम किया. थॉमस कप 2022 के फाइनल के पहले मैच में लक्ष्य सेन ने एंथोनी सिनिसुका को 8-21, 21-17, 21-16 से हराया. दूसरा मुकाबला, डबल्स में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने 18-21, 23-21, 21-19 से जीत लिया. तीसरा मैच, सिंगल्स का में किदांबी श्रीकांत ने जोनातन क्रिस्टी को 21-15, 23-21 से शिकस्त दी. भारतीय टीम ने मलेशिया और डेनमार्क जैसी टीम को हराकर पहली बार फाइनल में जगह बनाई थी (India’s Journey at Thomas Cup 2022).
भारतीय टीम 2022 सीजन को मिलाकर कुल 13वीं बार इस टूर्नामेंट में भाग लिया था. भारत 1979 के बाद से कभी भी सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ सकी थी. लेकिन इस बार उसने 2016 के चैम्पियन डेनमार्क को हराकर न सिर्फ फाइनल में जगह बनाई, बल्कि इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी को भी अपने नाम किया (India at Thomas Cup).
थॉमस कप प्रतियोगिता को आयोजित करने का विचार सर जॉर्ज एलन थॉमस (Sir George Thomas Allan) का था, जो 1900 के दशक की शुरुआत में एक बेहद सफल अंग्रेज बैडमिंटन खिलाड़ी थे. जॉर्ज थॉमस फुटबॉल विश्व कप और डेविस कप की तर्ज पर बैडमिंटन मे पुरुष टूर्नामेंट का आयोजन करना चाहते थे. जॉर्ज एलन थॉमस की मेहनत रंग लाई और पहली बार 1948-49 में इंग्लैंड इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया (Thomas Cup Started). थॉमस कप को पहले तीन साल पर आयोजित किया जाता था, लेकिन 1982 में हुए फॉर्मेट में बदलाव के बाद यह दो साल पर आयोजित किया जाने लगा. थॉमस कप को पुरुषों का विश्व टीम चैम्पियनशिप भी कहा जाता है (Thomas Cup History).
बैडमिंटन की शासी निकाय 'बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (BWF) के सदस्य देश इसमें भाग लेते हैं. अबतक 31 बार आयोजित हुए थॉमस कप टूर्नामेंट में केवल पांच देश विजेता बन सके है. इंडोनेशिया सबसे सफल टीम है, जिसने 14 बार जीत हासिल की है (Thomas Cup Most Successful Team). 1982 से इस टूर्नामेंट में भाग ले रही चीनी टीम ने 10 और मलेशिया ने 5 खिताब जीते हैं. जापान और डेनमार्क दोनों के पास एक-एक खिताब है (Winner Teams at Thomas Cup). परंपरागत रूप से थॉमस कप हमेशा एशियाई देशों द्वारा जीता गया था. डेनमार्क यह खिताब जीतने वाली पहली गैर एशियाई टीम थी, जिसने 2016 के फाइनल में इंडोनेशिया को 3-2 से हराया था (First Non-Asian Winner at Thomas Cup).