scorecardresearch
 
Advertisement

ठग लाइफ | मूवी

ठग लाइफ | मूवी

ठग लाइफ | मूवी

'ठग लाइफ' एक अपकमिंग तमिल फिल्म है. इसके निर्देशक मणिरत्नम हैं. इस एक्शन ड्रामा फिल्म की पटकथा मणिरत्नम ने कमल हासन के साथ लिखी है. राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल, मद्रास टॉकीज और रेड जाइंट मूवीज इसके निर्मिता है (Thug Life). 

फिल्म में कमल हासन तीन भूमिकाओं में नजर आएंगे. इसमें तृषा, सिलंबरासन, अभिरामी, नासर, गौतम कार्तिक, जोजू जॉर्ज, ऐश्वर्या लक्ष्मी और वैयापुरी जैसे कलाकार भी शामिल हैं. फिल्म नायकन (1987) के बाद रत्नम और हासन एक साथ काम कर रहे हैं.

फिल्म की आधिकारिक घोषणा नवंबर 2022 में की गई थी. इसकी मुख्य फोटोग्राफी जनवरी 2024 में शुरू हुई थी. फिल्म में संगीत ए. आर. रहमान ने दिया है, छायांकन रवि के. चंद्रन और संपादन ए. श्रीकर प्रसाद ने किया है.

और पढ़ें

ठग लाइफ | मूवी न्यूज़

Advertisement
Advertisement