scorecardresearch
 
Advertisement

टीकमगढ़

टीकमगढ़

टीकमगढ़

टीकमगढ़

टीकमगढ़ (Tikamgarh) भारत के मध्य प्रदेश राज्य (Madhya Pradesh) का एक जिला और तहसील है. यह इस जिले का मुख्यालय भी है. जिले का नाम इसके मुख्यालय टीकमगढ़ के नाम पर रखा गया है (Administrative Headquarter Tikamgarh). शहर का मूल नाम टिहरी था. 1780 में, ओरछा के शासक विक्रमजीत (1776-1817) ने अपनी राजधानी को ओरछा (Orchha) से टिहरी (Tihri) स्थानांतरित कर दिया और इसका नाम बदलकर टीकमगढ़ कर दिया जो कृष्ण के नामों में से एक है. इस जिले का क्षेत्रफल 5,048 वर्ग किलोमीटर है (Tikamgarh Area). 

2011 जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक टीकमगढ़ की जनसंख्या (Tikamgarh Population) 14.45 लाख है. यहां प्रति वर्ग किलोमीटर 286 लोग रहते हैं (Tikamgarh Density). यहां का लिंग अनुपात (Tikamgarh Sex Ratio) 901 है. इसकी 61.43 फीसदी जनसंख्या साक्षर है (Tikamgarh literacy).

टीकमगढ़ का पुराना नाम टिहरी था, जिसमें तीन टोले होते थे और यह एक एक खुरदुरा त्रिभुज बनाता था. टीकमगढ़ शहर में अभी भी 'पुरानी टिहरी' के नाम से एक इलाका है (Tikamgarh Old Name Tihri). 1947 में भारतीय स्वतंत्रता तक, टीकमगढ़, ओरछा राज्य का हिस्सा था, जिसकी स्थापना 16वीं शताब्दी में बुंदेली प्रमुख रुद्र प्रताप सिंह ने की थी. वो ओरछा के पहले राजा बने. 1783 में राज्य की राजधानी को ओरछा से लगभग 64 किमी दक्षिण में टिहरी में स्थानांतरित कर दिया गया था. यह जिला कुंडर के पुराने किले के लिए प्रसिद्ध है जिसे गढ़ कुंडर के नाम से जाना जाता है. इसे खंगारों ने बनाया था. 1180 से 1347 तक खंगार शासकों की राजधानी बना रहा (Tikamgarh History).
टीकमगढ़ की रानी वृषा भानु ने 1910 ई. में नेपाल स्थित जानकी मंदिर बनवाया था (Tikamgarh). 
 

और पढ़ें

टीकमगढ़ न्यूज़

Advertisement
Advertisement