scorecardresearch
 
Advertisement
  • Hindi News
  • Topic
  • तिरुपति वेंकटेश्वर मंदिर

तिरुपति वेंकटेश्वर मंदिर

तिरुपति वेंकटेश्वर मंदिर

तिरुपति वेंकटेश्वर मंदिर

तिरुपति वेंकटेश्वर मंदिर

श्री वेंकटेश्वर स्वामी वारी मंदिर (Venkateswara Temple) भारत के आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के चित्तूर (Chittoor District) जिले के तिरुपति (Tirupati) के पहाड़ी शहर तिरुमाला (Tirumala) में स्थित एक हिंदू मंदिर (Hindu Temple) है. यह मंदिर भगवान विष्णु (Lord Vishnu) के एक रूप वेंकटेश्वर को समर्पित है, जिनके बारे में माना जाता है कि वे कलियुग (Kali Yuga) की परेशानियों से मानव जाति को बचाने के लिए यहां प्रकट हुए थे. इसलिए इस स्थान को कलियुग वैकुंठ (Kaliyuga Vaikuntha) भी कहा जाता है और यहां के भगवान को कलियुग प्रथ्याक्ष दैवम कहा जाता है. इस मंदिर को तिरुमाला मंदिर, तिरुपति मंदिर, तिरुपति बालाजी मंदिर जैसे अन्य नामों से भी जाना जाता है. यह मंदिर तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) निकाय द्वारा चलाया जाता है जो आंध्र प्रदेश सरकार के नियंत्रण में है. टीटीडी के प्रमुख की नियुक्ति आंध्र प्रदेश सरकार करती है. इस मंदिर के राजस्व का उपयोग आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा किया जाता है.

इस मंदिर का निर्माण द्रविड़ वास्तुकला (Dravidian Architecture) में किया गया है और माना जाता है कि इसका निर्माण 300 ईस्वी के आसपास हुआ था. मंदिर में स्थित गर्भगृह को आनंद निलयम कहा जाता है. पीठासीन देवता, वेंकटेश्वर, खड़े मुद्रा में हैं और गर्भगृह में पूर्व की ओर मुख किए हुए हैं. यहां पूजा की वैखानस आगम परंपरा का पालन किया जाता है. यह मंदिर आठ विष्णु स्वयंभू क्षेत्रों में से एक है और इसे 75वें दिव्य देशम (75th Divya Desam) के रूप में सूचीबद्ध किया गया है. 

यह प्राप्त दान और धन के मामले में दुनिया का सबसे अमीर मंदिर (Richest Temple of the World) है. मंदिर में प्रतिदिन लगभग 50,000 से 1,00,000 तीर्थयात्री (Pilgrims) आते हैं, जबकि विशेष अवसरों और त्योहारों पर तीर्थयात्रियों की संख्या 5,00,000 तक पहुंच जाती है. वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए वार्षिक बजट (Annual Budget) 2,938 करोड़ रुपये रखा गया है. वहीं 2020-21 में, इस मंदिर की वार्षिक आय (Annual Income) 15 अरब रूपए के आसपास रही.
 

और पढ़ें

तिरुपति वेंकटेश्वर मंदिर न्यूज़

Advertisement
Advertisement