तोखन साहू (Tokhan Sahu) छत्तीसगढ़ के एक राजनीतिज्ञ हैं. वे भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं. साहू 2024 के भारतीय आम चुनावों में बिलासपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद चुने गए हैं. वह पीएम नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में कैबिनेट मंत्री बनें. उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के देवेंद्र यादव को 164,618 मतों के अंतर से हराया था.
गुरुवार को एक सवाल का लिखित जवाब देते हुए केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के राज्य मंत्री तोखन साहू ने लोकसभा में कहा कि सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत विजय चौक से भारत तक सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का पुनर्विकास और संसद की नई बिल्डिंग और वीपी एन्क्लेव का निर्माण पहले ही पूरा हो चुका है.