scorecardresearch
 
Advertisement

टोक्यो ओलंपिक

टोक्यो ओलंपिक

टोक्यो ओलंपिक

खेलों का 'महाकुंभ' ओलंपिक हर चार साल पर आयोजित किया जाता है, लेकिन कोरोना महामारी के चलते 2020 में इसके आयोजन पर ब्रेक लग गया था. जापान की राजधानी टोक्यो में आयोजित इस बार के ओलंपिक खेलों (Tokyo Olympics) की आधिकारिक शुरुआत 23 जुलाई को जबक‍ि समापन 8 अगस्त 2021 को हुआ.

ओलंपिक खेलों के इतिहास में यह दूसरा मौका था, जब टोक्यो को इस महाकुंभ की मेजबानी मिली. इससे पहले 1964 में टोक्यो इस मेगा इवेंट का आयोजन कर चुका है. टोक्यो में इस बार 33 खेलों में 339 मेडल के लिए मुकाबले हुए, जिसके लिए 206 देशों के 11 हजार से ज्यादा एथलीटों ने जोर आजमाइश की. भारत की तरफ से नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने भाला फेंक में गोल्ड मेडल जीत इत‍िहास रच द‍िया.

टोक्यो ओलंपिक खेलों के शुभंकर का नाम 'मिराइतोवा' था, जिसका रंग इंडिगो ब्लू था. जापानी शब्द मिराइतोवा में 'मिराइ' का अर्थ 'भविष्य' और तोवा का मतलब 'अनंत काल' होता है. टोक्यो ओलंपिक में चार इवेंट्स की एंट्री हुई. किए. ये खेल सर्फिंग, स्केटबोर्डिंग, स्पोर्ट्स क्लाइंबिंग और कराटे हैं. इसके अलावा बेसबॉल (पुरुष) और सॉफ्टबॉल (महिला) की ओलंपिक में वापसी हुई.

कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के चलते टोक्यो ओलंपिक बंद दरवाजों के बीच आयोजित हुआ. साथ ही ओलंपिक में इस बार मेडल सेरेमनी के नियमों में भी बदलाव किए गए. उस बार खिलाड़ियों को पदक गले में डालकर नहीं दिया गया. पदक खिलाड़ियों को ट्रे में पेश किए गए और फिर एथलीट पदक लेकर खुद ही अपने गले में पहने. यही नहीं समारोह के दौरान कोई भी एक-दूसरे से हाथ नहीं मिलाया और ना ही कोई किसी को गले लगाया.

टोक्यो ओलंप‍िक में भारत एक स्वर्ण, दो रजत और चार कांस्य पदकों के साथ 48वें पायदान पर रहा. टोक्यो ओलंपिक में भारत ने अब तक का अपना सबसे बड़ा खिलाड़ियों का दल उतारा. दिग्गज मुक्केबाज एमसी मेरीकॉम और हॉकी कप्तान मनप्रीत सिंह ने टोक्यो खेलों के उद्घाटन समारोह में भारतीय दल की अगुआई की. वहीं, पहलवान बजरंग पूनिया ने समापन समारोह में भारतीय दल के ध्वजवाहक की भूमिका निभाई. टोक्यो ओलंपिक में अमेर‍िका शीर्ष पर रहा जबक‍ि चीन दूसरे स्थान पर रहा. 
 

और पढ़ें

टोक्यो ओलंपिक न्यूज़

Advertisement
Advertisement